Dark Mode
  • day 00 month 0000
Sky Force : अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ इस साल की सबसे बड़ी ओपनर मूवी, पहले दिन की धमाकेदार कमाई

Sky Force : अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ इस साल की सबसे बड़ी ओपनर मूवी, पहले दिन की धमाकेदार कमाई

Sky Force Box Office Collection :  अभिनेता अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की मूवी 'स्काई फोर्स' गणतंत्र दिवस से ठीक पहले यानी शुक्रवार को रिलीज हुई है। बता दें कि यह मूवी कई समय से सुर्खियों में बनी हुई थी, जिसके चलते सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वहीं इसका पहले दिन कुछ खास प्रदर्शन देखने को मिला। आइए जानते है इसके पहले दिन के कलेक्शन के बारें में कैसा क्या रहा।


अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' मूवी रिलीज
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'स्काई फोर्स' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। बता दें कि यह मूवी 24 जनवरी 2025 को रिलीज की गई थी। वहीं पहले ही दिन मूवी को ढेर सारा प्यार मिला है, अक्षय कुमार की ये मूवी पिछली कई फिल्मों से काफी अधिक अच्छी रही । साथ ही Sky Force ने साल 2025 की हिंदी फिल्मों में से सबसे अच्छी ओपनिंग की है।

 

Sky Force : अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ इस साल की सबसे बड़ी ओपनर मूवी, पहले दिन की धमाकेदार कमाई

कितना रहा पहले दिन का कलेक्शन
वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक 'स्काई फोर्स' ने अपने पहले ही दिन करीब 7.62 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि यह अभी फिल्म के शुरुआती आंकड़े हैं, जिसमें बदलाव होने की संभावना भी है। ये अक्षय कुमार की पिछली कई फिल्मों से काफी अधिक अच्छी है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में इसके कलेक्शन में अच्छी उछाल दिखेनी की उम्मीद है। हालांकि, इस फिल्म को लेकर उम्मीद की जा रही थी कि ये 10 करोड़ के आसपास का कलेक्शन करेगी, ऐसे में ये उम्मीद से अधिक साबित हो रही है।


क्या इस मूवी की स्टोरी
बता दें कि स्काई फोर्स की कहानी भारत और पाकिस्तान के 1965 में हुए युद्ध पर आधारित है, जिसमें एक स्क्वाड्रन लीडर लापता हो गए थे। यह स्क्वाड्रन लीडर एबी देवैया थे जिनका किरदार परदे पर वीर पहाडिया ने निभाया है। अब स्काई फोर्स के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है, जो काफी अच्छा रहा है।

 

ये भी जानें- Entertainment : ऑस्कर 2025 में 'अनुजा' नॉमिनेट, प्रियंका चोपड़ा के लिए बड़ी कामयाबी


वीर पहाड़िया का बॉलीवुड में डेब्यू
इस फिल्म के वर्ल्डवाइड आंकड़ों का अभी इंतजार है। 'स्‍काई फोर्स' का बजट करीब 150-160 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इस फिल्म से वीर पहाड़िया ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है और उनकी जोड़ी सारा अली खान के साथ अच्छी नजर आ रही है। वहीं बता दें कि रियल लाइफ में भी सारा और वीर पहाड़िया के अफेयर के चर्चे खूब चले हैं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?