Dark Mode
  • day 00 month 0000
AI 171 विमान हादसे के बाद अलर्ट मोड पर एयरलाइंस, पायलटों और इंजीनियरों को दिए गए सख्त निर्देश

AI 171 विमान हादसे के बाद अलर्ट मोड पर एयरलाइंस, पायलटों और इंजीनियरों को दिए गए सख्त निर्देश

एयर इंडिया विमान हादसे (Air India aircraft incident) के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विमानन कंपनियों में सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ गई है। अबू धाबी की प्रमुख एयरलाइन एतिहाद एयरवेज ने बोइंग 787 विमानों की उड़ान के दौरान संभावित तकनीकी खामियों से बचने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

 

पायलटों को फ्यूल कंट्रोल स्विच को लेकर विशेष सतर्कता के निर्देश

एतिहाद ने अपने पायलटों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि वे उड़ान के दौरान फ्यूल कंट्रोल स्विच (Fuel Control Switch) को अत्यधिक सावधानी से इस्तेमाल करें। साथ ही उन्हें यह भी कहा गया है कि स्विच के आसपास किसी भी प्रकार की वस्तु जैसे बैग या पानी की बोतल न रखें, जिससे स्विच गलती से दबने का खतरा हो सकता है।

 

यह कदम भारत की एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 के हादसे के बाद उठाया गया है। एयर इंडिया विमान हादसे (Air India aircraft incident) की शुरुआती जांच में यह संदेह जताया गया कि फ्यूल कंट्रोल स्विच का लॉक अपने आप खुल गया था, जिससे इंजन बंद हो गया। हालांकि इस तकनीकी गड़बड़ी की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है और जांच जारी है।

 

इंजीनियरिंग टीम को पूरी जांच के निर्देश

एतिहाद एयरवेज ने अपने इंजीनियरिंग विभाग को निर्देशित किया है कि वे सभी बोइंग 787 विमानों के फ्यूल स्विच लॉकिंग मैकेनिज्म की गहन जांच करें। यदि जरूरत हो तो थ्रस्ट कंट्रोल मॉड्यूल जैसे महत्वपूर्ण हिस्सों को भी बदला जाए। यह कदम केवल एहतियात के तौर पर उठाया गया है, जिससे किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके।

 

FAA का 2018 का अलर्ट दोबारा चर्चा में

Air India aircraft incident के बाद अमेरिका की एविएशन एजेंसी FAA द्वारा 2018 में जारी किया गया एक सेफ्टी अलर्ट फिर से चर्चा में आ गया है। उस अलर्ट में भी बोइंग 787 के फ्यूल कंट्रोल सिस्टम की इसी संभावित खामी की चेतावनी दी गई थी।

 

Air India crew alert का असर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर

इस घटना के बाद केवल एयर इंडिया ही नहीं, बल्कि कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस Air India crew alert की तर्ज पर अपने क्रू और इंजीनियरिंग स्टाफ को विशेष दिशा-निर्देश जारी कर रही हैं। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी तकनीकी पहलुओं की समय-समय पर जांच हो और किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में त्वरित कार्रवाई हो।

 

एयर इंडिया क्रू अलर्ट (Air India crew alert) के बाद अब वैश्विक स्तर पर विमानन सुरक्षा को लेकर गंभीरता बढ़ गई है। एतिहाद एयरवेज जैसे प्रतिष्ठित विमानन समूह का यह निर्णय बताता है कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और संभावित खतरों से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?