Dark Mode
  • day 00 month 0000
AAP Leader Money Laundering Case: सीवेज घोटाले में सतेंद्र जैन से ईडी की पूछताछ

AAP Leader Money Laundering Case: सीवेज घोटाले में सतेंद्र जैन से ईडी की पूछताछ

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता सतेंद्र जैन को ईडी ने समन भेज (Satyendar Jain ED Summons) पूछताछ के लिए बुलाया है। यह कार्रवाई दिल्ली जल बोर्ड के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से जुड़े लगभग 1943 करोड़ रुपये के घोटाले के सिलसिले में हो रही है।

 

इस मामले की जड़ अक्टूबर 2022 में दिए गए चार टेंडरों से जुड़ी है। इन टेंडरों में केवल तीन जॉइंट वेंचर कंपनियों ने हिस्सा लिया और आपसी मिलीभगत से प्रोजेक्ट को आपस में बांट लिया। आरोप है कि टेंडर की शर्तें कुछ इस तरह तैयार की गई थीं कि वही कंपनियां भाग ले सकें जो पहले से सेटिंग में शामिल थीं।

 

शुरुआत में इस प्रोजेक्ट की लागत 1546 करोड़ रुपये निर्धारित की गई थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 1943 करोड़ रुपये कर दिया गया। आप नेता मनी लॉन्ड्रिंग केस (AAP Leader Money Laundering Case) से जुड़े इस घोटाले में दावा किया जा रहा है कि सभी कंपनियों ने एक ही ताइवान प्रोजेक्ट का अनुभव प्रमाण पत्र (Experience Certificate) दिया था, जिसे बिना जांच के मान लिया गया।

 

प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में 3 जुलाई 2024 को दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और हैदराबाद सहित कई शहरों में छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी को 41 लाख रुपये नकद, कई जरूरी दस्तावेज और डिजिटल साक्ष्य मिले।

 

जांच में यह भी सामने आया है कि ये सभी कंपनियां बाद में पूरा काम हैदराबाद की Euroteck Environment Pvt. Ltd. को सब-कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर सौंप चुकी थीं। इस पूरे मामले में एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) ने M/s Euroteck Environmental Pvt. Ltd. और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया था।

 

सतेंद्र जैन की ईडी से पूछताछ (Satyendar Jain ED Summons) और आप नेता की मनी लॉन्ड्रिंग केस (AAP Leader Money Laundering Case) से जुड़ी यह जांच अब और तेज हो गई है। ईडी की टीम ने सतेंद्र जैन से इस मामले में विस्तार से पूछताछ शुरू कर दी है, जिससे आगे और भी कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।

 

For more visit The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?