
बिहार में बयानबाज़ी का दौर: AIMIM ने दिया भड़काऊ बयान
-
Manjushree
- April 15, 2025
अख्तरुल ईमान ने कहा 'मुसलमानों के खून से नरेंद्र मोदी होली खेलना चाहते हैं'
बिहार राजनीतिक: वक्फ संशोधन कानून को लेकर मुस्लिम संगठनों की नाराजगी देश भर में चल रही है। ऐसे ही बिहार के किशनगंज में जिला मुख्यालय में 20 अप्रैल को बड़े स्तर पर विरोध-प्रदर्शन की योजना बनाई जा रही है।
वक्फ संशोधन कानून वापस लेने की मांग को लेकर मुस्लिम समुदाय किशनगंज जिले में विरोध-प्रदर्शनों का दौर जोरों-शोरों से है। 20 अप्रैल को किशनगंज में जिला मुख्यालय में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन को लेकर इंतज़ाम किए गए हैं। इससे पहले अलग-अलग जगहों पर सभा एवं विरोध मार्च का आयोजन कर मुस्लिम समुदाय के लोगों को इकट्ठा किया जा रहा है। सोमवार 14 अप्रैल, 2025 को बहादुरगंज प्रखंड में विभिन्न राजनीतिक एवं धार्मिक संगठनों ने इस कानून के विरोध में अपना विरोध जताया। इस बीच असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) के प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम मोदी (Prime minister of India) को लेकर भड़काऊ बयान दे दिया है।
बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान (Akhtarul Iman), जो 17वीं बिहार विधान सभा के सदस्य हैं और विधायक के रूप में अमौर सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं, ने कहा कि मुसलमानों के खून से नरेंद्र मोदी होली खेलना चाहते हैं। किशनगंज में भरी सभा को भड़काऊ भाषण देते हुए आगे कहा कि जब हमारे मुस्लिम युवा मल्टीनेशनल कंपनियों में काम करते हैं तो उन्हें आतंकवादी करार दिया जाता है और जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाता है।
ये भी पढ़े-PNB घोटाले का आरोपी हीरा व्यापारी भगोड़ा मेहुल चोकसी की बेल्जियम में गिरफ्तारी
मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए गोधरा कांड का जिक्र किया
AIMIM नेता अख्तरुल ईमान ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद तोड़ने के बाद बीजेपी 288 सीटों पर पहुंची लेकिन वो अच्छे काम करने से नहीं जीतेंगी। अख्तरुल ईमान ने गोधरा कांड का भी जिक्र किया और कहा कि मुसलमानों की बेटियों की इज्जत उनकी मां के सामने लूटी गई, दूध पीते बच्चों को आग के अंगारों में फेंक दिया गया। अख्तरुल ईमान ने बिलकिस बानो का जिक्र करते हुए कहा, "मेरी बहन बिलकिस बानो के साथ एक नहीं बल्कि दस-दस लोगों ने बलात्कार किया।"
आरएसएस और बीजेपी के कारण ये माहौल है
एआईएमआईएम नेता ने कहा, आरएसएस और बीजेपी पूरे देश में डर का माहौल बनाकर रखना चाहती हैं, लेकिन हम डरेंगे नहीं। जनसभा के बाद सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों की ओर विरोध मार्च भी निकाला गया। इस दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस मौके पर आरजेडी विधायक अंजार नईमी, पूर्व विधायक तौसीफ आलम के साथ अलग-अलग राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि एवं उलेमा आदि मौजूद थे।
इस तरह के भड़काऊ बयान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 8 अप्रैल के अलावा देश भर में कई जगहों पर भी दिए गए और फिर वक्फ के विरोध में फिलिस्तीन झंडा लहराया गया, लेकिन सवाल ये उठता है कि फिलिस्तीनी झंडा का वक्फ के विरोध में क्या काम? वक्फ कानून के विरोध में कलकत्ता, श्रीनगर, जयपुर, मुंबई, मोहाली, लखनऊ में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। लेकिन ये केवल तुष्टिकरण की राजनैतिक के चलते वक्फ कानून की आड़ में देश को बांटा जा रहा है। और राजनैतिक ध्रुवीकरण कर देश को वक्फ कानून, सीएए, तीन तलाक जैसे मुद्दे को सिर्फ मुसलमानों समुदाय के 13 से 20 साल के बच्चों के जरिये देश को आग में झोंका जा रहा है। सांप्रदायिक बयान करने से समाज में एकता कम होती है, और वोट बैंक की राजनीति शुरू हो जाती है। नेताओं को फायदा होता है, लेकिन आम जनता के बीच तनाव बढ़ता है। और आने वाले दिनों में भी वक्फ विरोध के खिलाफ देश में विरोध प्रदर्शन पर योजनाएं बनाई जा रही है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (893)
- अपराध (94)
- मनोरंजन (249)
- शहर और राज्य (310)
- दुनिया (392)
- खेल (257)
- धर्म - कर्म (425)
- व्यवसाय (141)
- राजनीति (502)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (44)
- राजस्थान (279)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (154)
- दिल्ली (182)
- महाराष्ट्र (100)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (141)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (67)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (232)
- वीडियो (785)
- पंजाब (15)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (24)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..