बेहद सेंसेटिव होते हैं बॉडी के ये पार्ट्स, यहां गोली लगते ही जाएगी आपकी जान
- Neha Nirala
- October 9, 2024
Health News : साल 2007 में आई फिल्म वेलकम तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म का एक-एक डायलॉग इसके फैन्स को आज भी याद है, हालांकि इसके बाद आई इसकी सीक्वल फिल्म वेलकम बैक इस जितनी पॉपुलेरिटी हासिल नहीं कर पाई थी। बहरहाल हम वापस आपको फिल्म वेलकम पर ले चलते हैं। फिल्म के क्लाइमैक्स से पहले जब कैटरीना कैफ के हाथ से जब गलती से गोली आरडीएक्स भाई (फिरोज खान) के बेटे को लग जाती है, सभी लोग टेंशन में आ जाते हैं। इस बीच एक जगह मजनूं भाई (अनिल कपूर) कहते हैं कि 6-6 गोली खाने के बाद भी आरडीएक्स भाई खड़े होकर कहते हैं- "अभी हम जिंदा हैं।"
किन-किन हिस्सों में गोली लगना है खतरनाक
ऐसे में आपके मन में भी कई बार ये सवाल आता होगा कि कई बार तो हीरो एक गोली लगने के बाद ही मर जाता है और कुछ फिल्मों में कई गोली लगने के बाद भी हीरो आखिर तक लड़ाई लड़ता रहता है। ऐसा कैसे होता है ? तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि इंसान के शरीर में ऐसे कौनसे हिस्से हैं, जहां अगर उसे गोली लगे तो उसकी तुरंत मौत हो सकती है और कहां गोली लगने पर इंसान कोमा में जा सकता है या कम जानलेवा होता है।
गोली कहीं भी लगे, शरीर के लिए होती है खतरनाक
एक्सपर्ट्स की मानें तो गोली शरीर के किसी भी हिस्से में क्यों न लगी हो, वह खतरनाक ही होती है। इसलिए उसे शरीर से समय रहते बाहर निकालना जरूरी होता है, ताकि गोली में जो मटीरियल इस्तेमाल किया गया है, उससे शरीर का कम से कम हिस्सा इफेक्ट हो। हां हमारे शरीर में कुछ हिस्से ऐसे भी होते हैं जहां गोली लगना शरीर के बाकी हिस्सों की तुलना में कम खतरनाक होता है, यानि यहां गोली लगने पर इंसान की मौत तुरंत नहीं होती।
पैर में गोली लगने पर इसलिए तुरंत नहीं मरता व्यक्ति
गोली अगर किसी व्यक्ति के पैर में लगी हो, तो पैर के सॉफ्ट टिशु को काफी नुकसान होता है। हालांकि यह गोली मारने की दूरी पर भी निर्भर करता है क्योंकि अगर गोली नजदीक से मारी गई हो, तो कई बार पैर के आर-पार निकल जाती है। लेकिन अगर गोली लगने के बाद व्यक्ति के शरीर से खून ज्यादा बह गया है या गोली में भरे बारूद का इन्फेक्शन ज्यादा फैल गया है, तो ऐसी स्थिति में पैर में गोली लगने के बाद भी व्यक्ति की मौत हो सकती है। ऐसे में इलाज मिलने में जितनी देर होगी, जान जाने का खतर उतना ही ज्यादा बढ़ जाता है। इसीलिए आपने कई बार फिल्मों में देखा होगा कि पुलिस किसी भागते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए उसे ज्यादातर पैर में ही गोली मारती है।
वाइटल बॉडी ऑर्गन्स में गोली लगी तो मरना तय
इसके अलावा इंसान की बॉडी 2 तरह के पार्ट्स से बनी होती है, वाइटल और नॉन-वाइटल। वाइटल बॉडी ऑर्गन्स में हार्ट, ब्रेन, किडनी और लिवर जैसे पार्ट्स आते हैं, जिनमें अगर गोली लग जाए, तो इंसान की मौत होना तय होता है। जबकि हाथ, पैर, कंधा, कमर में गोली लगने पर इन्फेक्शन बढ़ने पर ही मौत की संभावना होती है, वरना व्यक्ति का वह अंग ही प्रभावित होता है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (116)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..