Wedding Season : दिवाली के बाद शादियों की धूम, 48 लाख शादियों से 6 लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने का अनुमान
- Renuka
- November 5, 2024
Wedding Season: कैट (Confederation of All India Traders) के अनुमान के अनुसार इस वेडिंग सीजन (wedding season) में पूरे देश में लगभग 48 लाख शादियों (48 lakh weddings) का आयोजन किया जाएगा। जिससे करीब 6 लाख करोड़ रुपये का व्यापार ( business) होने की संभावना है। विशेष रूप से राजधानी दिल्ली (capital Delhi) में जहां करीब 4.5 लाख शादियों का अनुमान लगाया गया है। वहीं व्यापार 1.5 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
CAIT ने लगाया 48 लाख शादियों का अनुमान
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT ) की ओर से किए गए एक अध्ययन के अनुसार रिटेल सेक्टर, जिसमें सामान और सेवाओं दोनों का समावेश है। जो कि इस साल शादी (marriage) के सीजन में महत्वपूर्ण योगदान (significant contribution) देगा। पिछले साल इस सीजन में 35 लाख शादियों से कुल 4.25 लाख करोड़ रुपये का व्यापार हुआ था। इस साल विवाह के शुभ मुहूर्त (Muhurta) की तिथियों में वृद्धि के कारण व्यापार में भी बड़ी बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। 2023 में जहां 11 शुभ मुहूर्त थे, वहीं इस साल 18 मुहूर्त (Muhurta) हैं। जिसके चलते व्यापार में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की उम्मीद है। खासकर दिल्ली में जहां अनुमानित 4.5 लाख शादियों (marriage) से इस सीजन में करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने की संभावना है।
इन महीनों में 18 मुहूर्त
नवंबर और दिसंबर के महीने में सबसे ज्यादा शादी (marriage) के मुहूर्त (Muhurta) है। नवंबर से शुरू होने वाला वेडिंग सीजन इस बार 12, 13, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28, और 29 नवंबर को और वहीं दिसंबर में 4, 5, 9, 10, 11, 14, 15, 16 तारीख को शादी के मुहूर्त के साथ संपन्न होगा। कुल मिलाकर इस साल दो महीने में 18 दिन ऐसे हैं जब शादियाँ आयोजित की जा सकती हैं। 17 दिसंबर के बाद लगभग एक महीने तक शादियों का दौर थम जाएगा। फिर जनवरी 2025 से शादी का नया सिलसिला शुरू होगा, जो मार्च 2025 तक लगातार जारी रहेगा।
देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा असर
छठ के त्यौहार के साथ भारत में इस साल का फेस्टिव सीजन समाप्त हो जाएगा। और इस बार शादी के व्यापार में बड़ी बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है। शादियों का यह सीजन देवउठनी एकादशी, 12 नवंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान अनुमानित 48 लाख शादियां हो सकती हैं, जिनसे करीब 6 लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने की संभावना है। नवंबर और दिसंबर 2024 में केवल दिल्ली में लगभग 4.5 लाख शादियां होने का अनुमान है, जिनसे करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने की संभावना है। जो देश की अर्थव्यवस्था और व्यापारियों दोनों के लिए काफी लाभकारी साबित होने का अनुमान है। जो अगले दो महीनों तक चलेगा और इससे देश की अर्थव्यवस्था को और भी मजबूती मिलेगी।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (299)
- अपराध (51)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (104)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..