Dark Mode
  • day 00 month 0000
दिग्गजों ने आज भरे नामांकन, केजरीवाल बोले- 'काम के आधार पर वोट करें'

दिग्गजों ने आज भरे नामांकन, केजरीवाल बोले- 'काम के आधार पर वोट करें'

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज आम आदमी पार्टी के नेता और राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले केजरीवाल ने वाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा, 'भगवान मेरे साथ हैं।' इसके बाद वह अपने समर्थकों के साथ रैली करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। नामांकन दाखिल करने के बाद केजरीवाल ने जनता से अपील की, 'काम के आधार पर वोट करें। एक तरफ काम करने वाली पार्टी है और दूसरी तरफ गाली देने वाली पार्टी है। हम पिछले 10 सालों में किए गए काम के आधार पर चुनाव लड़ रहे हैं।'

 

केजरीवाल के खिलाफ दो बड़े चेहरों की चुनौती

नई दिल्ली सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है। केजरीवाल को दोनों दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। प्रवेश वर्मा ने भी बुधवार सुबह अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने रोड शो किया और समर्थकों के बीच अपनी ताकत दिखाई।

 

ये भी पढ़े:- यंग लीडर्स से मिले पीएम मोदी, 2047 तक विकसित भारत के रोडमैप पर सुने विचार

 

सिसोदिया और बिधूड़ी ने भी किया नामांकन

पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा सीट से नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने अंगूरी माता मंदिर में दर्शन किए और फिर रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने कहा, "लोगों का विश्वास और आशीर्वाद हमें हमेशा सेवा करने के लिए प्रेरित करता है।" उन्होंने पोस्ट पर लिखा- "दोस्तों, आज मैं जंगपुरा विधानसभा से अपने नामांकन रोड शो में लोगों का आशीर्वाद लेने निकला हूं। यह मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है।"

 

 


उन्होंने अरविंद केजरीवाल को नामांकन दाखिल करने पर बधाई भी दी। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, "सच्चाई और ईमानदारी के प्रतीक अरविंद केजरीवाल जी को हार्दिक शुभकामनाएं। केजरीवाल जी ने देश की राजनीति में ईमानदारी की नई मिसाल कायम की है। मुझे पूरा विश्वास है कि नई दिल्ली की जनता इस बार भी आप पर अपना भरोसा बनाए रखेगी और आपको फिर से दिल्ली की सेवा करने का मौका देगी।"

 

उधर, भाजपा के रमेश बिधूड़ी ने बुधवार सुबह आम आदमी पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनावी मैदान में बड़े चेहरे और कड़ी टक्कर ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता काम की राजनीति चुनती है या आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति नेताओं को सत्ता की कुर्सी तक पहुंचाती है।

 

 

नरेला से दिनेश भारद्वाज और हरिनगर से राजकुमारी ढिल्लों का टिकट कटा

इससे पहले नरेला से दिनेश भारद्वाज और हरिनगर से राजकुमारी ढिल्लों को टिकट दिया गया था। हालांकि, अब उनकी उम्मीदवारी छीन ली गई है। खास बात यह है कि आम आदमी पार्टी ने हरिनगर सीट से अपने मौजूदा विधायक का टिकट काट दिया। राजकुमारी ढिल्लों फिलहाल हरिनगर से विधायक हैं। हालांकि, नामांकन की आखिरी तारीख से ठीक दो दिन पहले पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदल दिया। 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?