
दिग्गजों ने आज भरे नामांकन, केजरीवाल बोले- 'काम के आधार पर वोट करें'
-
Ashish
- January 15, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज आम आदमी पार्टी के नेता और राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले केजरीवाल ने वाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने कहा, 'भगवान मेरे साथ हैं।' इसके बाद वह अपने समर्थकों के साथ रैली करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। नामांकन दाखिल करने के बाद केजरीवाल ने जनता से अपील की, 'काम के आधार पर वोट करें। एक तरफ काम करने वाली पार्टी है और दूसरी तरफ गाली देने वाली पार्टी है। हम पिछले 10 सालों में किए गए काम के आधार पर चुनाव लड़ रहे हैं।'
केजरीवाल के खिलाफ दो बड़े चेहरों की चुनौती
नई दिल्ली सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है। केजरीवाल को दोनों दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद है। प्रवेश वर्मा ने भी बुधवार सुबह अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने रोड शो किया और समर्थकों के बीच अपनी ताकत दिखाई।
ये भी पढ़े:- यंग लीडर्स से मिले पीएम मोदी, 2047 तक विकसित भारत के रोडमैप पर सुने विचार
सिसोदिया और बिधूड़ी ने भी किया नामांकन
पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने जंगपुरा सीट से नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने अंगूरी माता मंदिर में दर्शन किए और फिर रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने कहा, "लोगों का विश्वास और आशीर्वाद हमें हमेशा सेवा करने के लिए प्रेरित करता है।" उन्होंने पोस्ट पर लिखा- "दोस्तों, आज मैं जंगपुरा विधानसभा से अपने नामांकन रोड शो में लोगों का आशीर्वाद लेने निकला हूं। यह मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है।"
आज नई दिल्ली से अपना नामांकन दाखिल किया।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 15, 2025
पिछले 10 वर्षों में दिल्ली की जनता ने जो प्यार और आशीर्वाद दिया, उसने मुझे पूरी लगन और सेवाभाव से काम करने की शक्ति और प्रेरणा दी है।
मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली की जनता इस बार भी काम की राजनीति को चुनेगी। pic.twitter.com/BK0aqqimVi
उन्होंने अरविंद केजरीवाल को नामांकन दाखिल करने पर बधाई भी दी। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, "सच्चाई और ईमानदारी के प्रतीक अरविंद केजरीवाल जी को हार्दिक शुभकामनाएं। केजरीवाल जी ने देश की राजनीति में ईमानदारी की नई मिसाल कायम की है। मुझे पूरा विश्वास है कि नई दिल्ली की जनता इस बार भी आप पर अपना भरोसा बनाए रखेगी और आपको फिर से दिल्ली की सेवा करने का मौका देगी।"
उधर, भाजपा के रमेश बिधूड़ी ने बुधवार सुबह आम आदमी पार्टी की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार आतिशी के खिलाफ कालकाजी सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनावी मैदान में बड़े चेहरे और कड़ी टक्कर ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि जनता काम की राजनीति चुनती है या आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति नेताओं को सत्ता की कुर्सी तक पहुंचाती है।
“आज नामांकन के शुभ अवसर पर मेरी लाडली बहनों का साथ मेरे लिए प्रेरणा और उत्साह का विशेष स्रोत बना। उनकी उपस्थिति ने इस दिन को और भी यादगार और भावपूर्ण बना दिया। दिन की शुरुआत मंदिर जाकर प्रभु का आशीर्वाद लेने से हुई। इसके बाद सफाई कर्मियों का सम्मान कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त… pic.twitter.com/GxEoCraMwV
— Parvesh Sahib Singh (@p_sahibsingh) January 15, 2025
नरेला से दिनेश भारद्वाज और हरिनगर से राजकुमारी ढिल्लों का टिकट कटा
इससे पहले नरेला से दिनेश भारद्वाज और हरिनगर से राजकुमारी ढिल्लों को टिकट दिया गया था। हालांकि, अब उनकी उम्मीदवारी छीन ली गई है। खास बात यह है कि आम आदमी पार्टी ने हरिनगर सीट से अपने मौजूदा विधायक का टिकट काट दिया। राजकुमारी ढिल्लों फिलहाल हरिनगर से विधायक हैं। हालांकि, नामांकन की आखिरी तारीख से ठीक दो दिन पहले पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदल दिया।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1759)
- अपराध (132)
- मनोरंजन (288)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (740)
- खेल (353)
- धर्म - कर्म (539)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (169)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (422)
- हरियाणा (55)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (192)
- दिल्ली (219)
- महाराष्ट्र (139)
- बिहार (121)
- टेक्नोलॉजी (168)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (90)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (71)
- राशिफल (324)
- वीडियो (1033)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (69)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..