
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टीम इंडिया का ऐलान, शमी ने की वापसी
-
Ashish
- January 18, 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की लंबी बैठक के बाद एक प्रेस कांफ्रेस के जरिए भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नाम की घोषणा की गई।
शुभमन गिल बने उप-कप्तान
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 3 मैचों की वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए लगभग वही टीम है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बुमराह की जगह टीम में हर्षित राणा को शामिल किया गया है। वहीं शुभमन गिल को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है। टीम में विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत और केएल राहुल को शामिल किया गया है। वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी।

जसप्रीत बुमराह की हो सकती है वापसी
बुमराह को लेकर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से पूछा गया तो उन्होंने कहा की बुमराह टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बुमराह की जगह टीम में हर्षित राणा को शामिल किया गया है अगर चैंपियन ट्रॉफी तक बुमराह फिट हो जाते हैं तो बुमराह प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे। बता दे बुमराह पीठ दर्द की समस्या से जूझ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- एक ऐसा खिलाड़ी जिसके पास ना घर था ना ही खाने के पैसे, लेकिन आज है सेलिब्रिटी
मो. शमी की वनडे टीम में वापसी
वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बतौर स्पिन ऑलराउंडर टीम में अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा को शामिल किया गया है जबकि यशस्वी जायसवाल को पहली बार भारतीय वनडे टीम में जगह दी गई है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे जबकि मो. शमी की लंबे समय के बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी हुई है। भारतीय तेज गेंदबाज मो. सिराज टीम में जगह बनाने में सफल नहीं हो पाए।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1013)
- अपराध (105)
- मनोरंजन (256)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (422)
- खेल (284)
- धर्म - कर्म (442)
- व्यवसाय (145)
- राजनीति (511)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (46)
- राजस्थान (301)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (39)
- उत्तर प्रदेश (161)
- दिल्ली (194)
- महाराष्ट्र (106)
- बिहार (62)
- टेक्नोलॉजी (145)
- न्यूज़ (78)
- मौसम (69)
- शिक्षा (93)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (244)
- वीडियो (832)
- पंजाब (18)
- ट्रैवल (14)
- अन्य (26)
- जम्मू कश्मीर (36)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..