Dark Mode
  • day 00 month 0000
West Indies Vs Sri Lanka ODI Match:   वनडे में दिखा टी20 का कमाल, वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को तीसरे मुकाबले में दी शिकस्त

West Indies Vs Sri Lanka ODI Match: वनडे में दिखा टी20 का कमाल, वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को तीसरे मुकाबले में दी शिकस्त

वेस्टइंडीज (West Indies) ने तीसरे व अंतिम वनडे में श्रीलंका (SL) हरा दिया। इस जीत के साथ श्रीलंका तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने का सपना भी टूट गया। श्रीलंका पहले ही दो मुकाबले जीत कर सीरीज अपने नाम कर चुकी है। वहीं सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में टी20 का मजा देखने को मिला। दरअसल बारिश के कारण मुकाबला 23-23 ओवर का खेला गया.

पल्लेकेले के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Pallekele International Cricket Stadium) में वेस्टइंडीज टॉस जीत कर पहले बॉलिंग करने उतरा जिसके बाद बारिश ने दखल दी और डकवर्थ लुईस नियम (Duckworth Lewis rule) के तहत वेस्टइंडीज को बड़ा रिवाइज्ड टारगेट मिला । मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बॉलिंग (Bowling) करने का फैसला किया.

इविन लुईस ने 61 गेंदों पर 102 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने चार छक्के और नौ चौके लगाए। इससे वेस्टइंडीज को पल्लेकेले में बारिश से बाधित तीसरे वनडे में श्रीलंका के खिलाफ सांत्वना जीत मिली। लुईस के शतक के पूरक के रूप में शेरफेन रदरफोर्ड ने 26 गेंदों पर 50 रन बनाए। श्रीलंका ने 23 ओवरों के इस मैच में 3 विकेट पर 156 रन बनाए, जिससे वेस्टइंडीज को डीएलएस (DLS) पद्धति के आधार पर 195 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल करना पड़ा। श्रीलंका ने ब्रैंडन किंग और शाई होप को आउट कर दिया, लेकिन लुईस और किंग ने एक ओवर और आठ विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली।

 

वेस्टइंडीज को मिला रिवाइज्ड टारगेट (Revised Target)

वेस्टइंडीज की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे किंग और लुईस ने ठोस शुरुवात दी , इससे पहले कि किंग ने छठे ओवर में असिथा फर्नांडो की गेंद पर डीप स्क्वायर लेग फील्डर को शॉट मारा। लुईस और शाई होप ने वेस्टइंडीज को 10 ओवर में 1 विकेट पर 76 रन पर पहुंचा दिया और अभी भी आठ गेंदों से पीछे थे। 12वें ओवर में, लुईस ने 34 गेंदों में 50 रन बनाए, जबकि खेल मेहमानों की पकड़ से दूर होने लगा था।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?