Dark Mode
  • day 00 month 0000
रोहित का ऑस्ट्रेलियाई संसद को संबोधन, हमारे आपसी संबंध आज के नहीं

रोहित का ऑस्ट्रेलियाई संसद को संबोधन, हमारे आपसी संबंध आज के नहीं

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पहला मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। 6 दिसंबर से शुरू हो रहे डे-नाइट टेस्ट में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे। दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानी से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई संसद को भी संबोधित किया।

 

रोहित शर्मा ने क्या कहा?

रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई संसद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के रिश्तों को लेकर कहा, 'हमारे आपसी संबंध आज के नहीं है हम बहुत पुराने हैं, चाहे खेल हो या व्यापार। पिछले कई सालों से हम दुनिया के इस हिस्से में क्रिकेट खेलने और देश की अलग-अलग संस्कृतियों का लुत्फ उठाने आते हैं और जाहिर है, ऑस्ट्रेलिया में खेलना हमेशा एक चुनौतीपूर्ण रहता है, हर खिलाड़ियों के लिए यहां आकर क्रिकेट खेलना चुनौतीपूर्ण है क्योंकि लोगों में जुनून है, हर खिलाड़ी में प्रतिस्पर्धा है। यही वजह है कि हमारे लिए यहां आकर क्रिकेट खेलना हमेशा बड़ी चुनौती रही है।'

 

जीत के लिए बेताब रोहित

उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ समय में हमें कुछ सफलता मिली है और पिछले हफ्ते हम उस लय को बरकरार रखना चाहते हैं, हम ऑस्ट्रेलिया की संस्कृति का भी लुत्फ उठाना चाहते हैं। शहरों की विविधता हमें एक अलग एहसास देती है। हमें यहां आकर अपनी यात्रा का आनंद लेना अच्छा लगता है और उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में हम ऑस्ट्रेलियाई जनता के साथ-साथ भारतीय प्रशंसकों का भी मनोरंजन कर पाएंगे। यहां आना हमारी इच्छा को पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगा। यह कभी आसान नहीं होता।'

 

हम जीत का यह सफर जारी रखेंगे-रोहित शर्मा

रोहित ने आगे कहा कि हमने पहले भी सफलता हासिल की है। हमें पिछले हफ्ते भी सफलता मिली है। हम जीत का यह सफर जारी रखेंगे। इसके साथ ही हम ऑस्ट्रेलिया की संस्कृति का भी आनंद ले रहे हैं। यहां के शहर हमें एक अलग एहसास देते हैं। हमें यहां आकर क्रिकेट खेलना अच्छा लगता है। उम्मीद है कि अगले कुछ हफ्तों में हम ऑस्ट्रेलिया के लोगों का मनोरंजन करेंगे।

कप्तान रोहित ने कहा कि यहां जो भी भारतीय प्रशंसक मौजूद हैं, हमने जो भी सफलता हासिल की है, उसमें उनका योगदान अहम है क्योंकि उनके समर्थन के बिना यह कभी आसान नहीं होता। हमारा ध्यान आने वाले मैचों पर है। हमें उम्मीद है कि हम इसी तरह अपना खेल जारी रखेंगे और अगले एक महीने तक लोगों का मनोरंजन करते रहेंगे।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?