Dark Mode
  • Monday 31 March 2025 10:44:51
खीर वितरण के दौरान किस बात पर हुई चाकू बाजी CCTV फुटेज में दिखा पूरा मामला

खीर वितरण के दौरान किस बात पर हुई चाकू बाजी CCTV फुटेज में दिखा पूरा मामला

जयपुर: राजस्थान में लगातार चाकू बाजी, फयरिंग, महिला हत्याचार, दुष्कर्म और सबसे बड़ी बात यह है की जिस प्रकार से भू माफिया खुलकर गुंडा गर्दी कर रहे हैं। इससे ये साफ नजर आता हैं। कि राजस्थान में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। बात करे राजधानी जयपुर की जहां बीती रात करणी विहार थाना इलाके के रजनी विहार कॉलोनी में हनुमान मंदिर पर RSS के कार्यकर्ताओ द्वारा शरद पूर्णिमा पर खीर वितरण ओर भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा था। तभी पास में रहने वाले नसीब चौधरी और उसके बेटे भीष्म चौधरी ने आकर पहले तो खीर के भगोने के ठोकर मारी और भजन कीर्तन बंद करने के लिए बोला जब लोगो ने विरोध किया तो अचानक से चाकू से ताबड़तोड़ वार कर 10-12 लोगो को घायल कर दिया। घायलों को सवाईमानसिंह चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है। चिकित्सा मत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विधायक गोपाल शर्मा, विधायक बालमुकुंद मुकुंदाचार्य, ने भी घायलों के हालातों की जानकारी ली है।

 

आखिर क्यों उपजा विवाद, क्यों RSS के कार्यकर्ताओं के साथ हुई चाकू बाजी की घटना 
दरअसल, नसीब चौधरी का मकान मंदिर के पास में बना हुआ है। जहां मंदिर की तरफ पुजारी के लिए एक कमरा बनाया हुआ है। जिस पर नसीब चौधरी ने कब्जा कर रखा है। और मंदिर प्रशासन द्वारा पुलिस को कई बार इसके लिए अवगत भी कराया जा चुका है। लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती है। जब रात को जागरण का आयोजन चल रहा था। उस समय नसीब चौधरी, भीष्म चौधरी और उनके साथ 5-10 लोगों ने अचानक से चाकू इत्यादि हथियारों से हमला कर दिया। और आए दिन धमकियां देते हैं। यहां पर जब भी कोई आयोजन मंदिर में किया जाता है। तो लोगों को डराने की कोशिश की जाती है यह कहना है। वहां के लोगों का लेकिन सवाल यही है कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। ओर जहां RSS के कार्यकर्ताओ पर अचानक हतियारो से लेश बदमाशो का हमला हो जाना ये कही ना कहीं जयपुर पुलिस और राजस्थान सरकार पर सवाल खड़ा करते है।

 

घटना का CCTV वीडियो आया सामने
घटना के समय का CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें 10 -12 लोग मंदिर प्रांगण में बैठे हुए हैं। तभी 2 आदमी गेट से अन्दर आते हैं और जिस भगोने में खीर बन रही थी, उसे पैर से ठोकर मार देते हैं। उसके बाद जो लोग मंदिर में बैठे हुए थें वीडियो में एक छोटा बच्चा भी नजर आ रहा है दोनों व्यक्ति मंदिर में बैठे लोगों की तरफ आये और धक्का-मुक्की करने लग गए हैं। मंदिर परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया इसके बाद मामला इतना बढ़ गया की 8 -10 लोगों पर चाकू से ताबड़ तोड़ वार किये गए। जिससे 6 लोगों को SMS हॉस्पिटल और 4 को पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में और शामिल लोगों की पुलिस छानबीन कर रही है।

00:00
00:00

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?