
Personal Finance : क्रेडिट कार्ड लेने से पहले समझें ये जरूरी बातें, वरना जेब पर पड़ेगा बहुत भारी
-
Neha
- October 15, 2024
Personal Finance : आप अपने ऑफिस में या कहीं और बैठे हैं और अचानक आपके फोन पर एक कॉल आता है। कॉल पर आपको लाखों रुपए की ट्रांजेक्शन लिमिट (Transection Limit) का क्रेडिट कार्ड (Credit Card) बिलकुल फ्री दिए जाने का ऑफर दिया जाता है। आप सोचते हैं कि त्यौहारी सीजन (Festive Season) में खरीददारी तो होगी ही, इसे देखते हुए आप क्रेडिट कार्ड लेने के लिए राजी हो जाते हैं। इसमें से कुछ कॉल पर जहां आपको कार्ड से रिलेटेड जानकारियां अच्छी तरह बताई जाती हैं, वहीं कई बार आपको ऑफर किए जा रहे क्रेडिट कार्ड के बारे में आधी-अधूरी जानकारी ही दी जाती है। ऐसे में कई बार लोग भारी-भरकम सालाना चार्ज (Annual Charge) वाले क्रेडिट कार्ड ले लेते हैं, जिससे उन्हें फायदा होने की बजाय नुकसान ज्यादा होता है।
कई क्रेडिट कार्ड पर लगता है एनुअल चार्ज
ज्यादा सालाना चार्ज वाले क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा नुकसान आपको ये होता है कि आप चाहे उसका इस्तेमाल करें या नहीं, लेकिन आपको इसका चार्ज जरूर चुकाना पड़ता है, जिससे आपकी जेब पर अतिरिक्त भार पड़ता है। यानि भले ही आप ऐसे क्रेडिट कार्ड से कोई खरीददारी या पेमेंट न करें, हर साल आपकी इनकम का एक हिस्सा इसका बिल (Credit Card Bill) चुकाने में चला जाता है। ऐसे में अगर आप भी क्रेडिट कार्ड लेने जा रहे हैं, तो इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखें।
कुछ कंपनियां शुरुआत में मुफ्त देती हैं क्रेडिट कार्ड, बाद में वसूलती हैं भारी भरकम चार्ज
कई ऐसे क्रेडिट कार्ड होते हैं, जिन पर कोई सालाना चार्ज नहीं लगता, लेकिन अधिकतर कार्ड पर ये चार्ज लगता है। वहीं कई बैंकिंग कंपनियां शुरुआत में तो कोई चार्ज नहीं लेतीं, लेकिन बाद में अगले साल से उस पर भारी भरकम चार्ज वसूल करती हैं। इसलिए क्रेडिट कार्ड लेते समय उस पर लगने वाले अन्य चार्जेज के बारे में पूरी जानकारी लें।
क्रेडिट कार्ड की एनुअल मिनिमम लिमिट के बारे में रखें जानकारी
इसी तरह अधिकतर बैंक एक नियमित सीमा से अधिक की शॉपिंग किए जाने के बाद कार्ड पर लगने वाला चार्ज माफ कर देते हैं। ऐसे में क्रेडिट कार्ड लेते वक्त अच्छे से समझ लें कि कार्ड पर सालाना चार्ज माफ होता है या नहीं। यह भी समझ लें कि अगर सालाना चार्ज माफ होता है तो उसकी मिनिमम एनुअल लिमिट क्या है।
कुछ कंपनियां हर ट्रांसेक्शन पर माफ नहीं करतीं सालाना चार्ज
इसके अलावा बैंकिंग कंपनियां क्रेडिट कार्ड को लेकर नियमों में समय-समय पर कई बदलाव भी करती हैं। इसमें कई बार कुछ ट्रांजेक्शन को सालाना चार्ज माफ करने के वक्त नहीं गिना जाता। उदाहरण के लिए कुछ बैंक क्रेडिट कार्ड से रेंट चुकाने, स्कूल फीस देने जैसे कामों में इस्तेमाल पैसे को सालाना चार्ज माफ करने की गणना में नहीं शामिल करते हैं। ऐसे में बैंक से ये पहले ही ये जानकारी ले लें कि क्रेडिट कार्ड से किए गए किस तरह के ट्रांजेक्शन्स को सालाना चार्ज माफ करने की गणना में शामिल किया जाएगा और किसका नहीं।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1013)
- अपराध (105)
- मनोरंजन (256)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (422)
- खेल (284)
- धर्म - कर्म (442)
- व्यवसाय (145)
- राजनीति (511)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (46)
- राजस्थान (301)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (39)
- उत्तर प्रदेश (161)
- दिल्ली (194)
- महाराष्ट्र (106)
- बिहार (62)
- टेक्नोलॉजी (145)
- न्यूज़ (78)
- मौसम (69)
- शिक्षा (93)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (244)
- वीडियो (832)
- पंजाब (18)
- ट्रैवल (14)
- अन्य (26)
- जम्मू कश्मीर (36)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..