PM Modi : अभिधम्म दिवस पर बोले- युद्ध नहीं, बुद्ध से मिलेगा समाधान
- Neha Nirala
- October 17, 2024
PM Modi : अंतर्राष्ट्रीय अभिधम्म दिवस पर आज नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बौद्ध भिक्षुओं को संबोधित किया। कार्यक्रम में पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि बुद्ध बोध भी है और बुद्ध शोध भी है। आज मैं बहुत विश्वास के साथ कहता हूं कि पूरी दुनिया को युद्ध करके नहीं, बल्कि बुद्ध के सिद्धांतों को अपनाकर और उन्हें जानकर ही समस्याओं का समाधान मिलेगा। आज अभिधम्म दिवस के अवसर पर मैं पूरी दुनिया से अपील करता हूं कि बुद्ध से सीखें, युद्ध को खत्म करें, शांति का मार्ग प्रशस्त करें क्योंकि बुद्ध कहते हैं शांति से बड़ा कोई सुख नहीं है।
ये भी पढ़ें- भाजपा के सक्रिय सदस्यता अभियान का आगाज, पीएम मोदी बने पहले सदस्य
भारत सरकार ने इसी महीने पालि को दिया शास्त्रीय भाषा का दर्जा
उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मेरे जन्म के समय से भगवान बुद्ध (Lord Buddh) से जुड़ने की जो यात्रा शुरू हुई, वह अब भी लगातार चल रही है। उन्होंने बताया कि उनका जन्म गुजरात के वडनगर में हुआ, जो कभी बौद्ध धर्म का प्रमुख केंद्र हुआ करता था। इस वर्ष अभिधम्म दिवस (Abhidhamma Day) के आयोजन के साथ एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी जुड़ी है। भगवान बुद्ध के अभिधम्म, उनकी वाणी, उनकी शिक्षाएं जिस पालि भाषा (Pali Language) में विरासत के तौर पर विश्व को मिली है, उसे भारत सरकार ने इसी महीने शास्त्रीय भाषा घोषित किया है।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले- भारत में 200 को पार कर गई मोबाइल निर्माण इकाइयां
आक्रमणकारियों ने भारत की पहचान मिटाने की कोशिश की- पीएम
पीएम मोदी ने कहा कि आजादी से पहले आक्रमणकारियों ने भारत की पहचान मिटाने की कोशिश की और आजादी के बाद लोग गुलामी वाली मानसिकता के शिकार हो गए। भारत में एक ऐसा इकोसिस्टम बन गया था, जो हमें गलत दिशा में धकेलने का काम करता था, लेकिन आज देश सेल्फ रेस्पेक्ट, सेल्फ-कॉन्फिडेंस और सेल्फ-प्राउड के साथ आगे बढ़ रहा है, खुद को हीन भावना से मुक्त कर रहा है। इस बदलाव के कारण देश साहसिक निर्णय ले रहा है।
ये भी पढ़ें- पीएम मोदी के लिए बेहद खास आज का दिन, देशभर से मिल रही बधाइयां
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..