Dark Mode
  • day 00 month 0000
ITU Telecom Standard Meet : पीएम मोदी बोले- भारत में 200 को पार कर गई मोबाइल निर्माण इकाइयां

ITU Telecom Standard Meet : पीएम मोदी बोले- भारत में 200 को पार कर गई मोबाइल निर्माण इकाइयां

ITU Telecom Standard Meet : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ 'विश्व दूरसंचार मानकीकरण सभा (WTSA) 2024' का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने भारत की टेलीकम्यूनिकेशन क्षेत्र में प्रगति और वैश्विक संवाद के महत्व पर जोर दिया। पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि आज भारत दुनिया के सबसे तेजी से विकसित हो रहे देशों में से एक है। यहां 120 करोड़ मोबाइल यूजर और 95 करोड़ इंटरनेट यूजर हैं। भारत में दुनिया के 40% से ज्यादा रियल टाइम बेस्ड डिजिटल लेनदेन (Digital Transection) होता है।

 

आज भारत मोबाइल निर्यातक के रूप में बना रहा पहचान- पीएम मोदी

उन्होंने कहा कि WTSA सम्मेलन आयोजित करने का मकसद पूरी दुनिया को आपसी सहयोग के जरिए सशक्त बनाना है। भारत ने हजारों वर्षों से वसुधैव कुटुम्बकम के अमर संदेश को जीया है। जब हमें जी20 (G20 Summit) की अध्यक्षता करने का अवसर मिला, तो हमने एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य का संदेश दिया। भारत दुनिया को संघर्ष से बाहर निकालने के लिए कनेक्टिविटी का काम कर रहा है। प्रधानमंत्री (PM Modi) ने इस बात का भी खास तौर पर जिक्र किया कि 2014 में भारत में सिर्फ 2 मोबाइल निर्माण इकाइयां थीं, जबकि आज ये संख्या बढ़कर 200 को पार कर चुकी है। यही वजह है कि भारत अब मोबाइल निर्यातक देश के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। उन्होंने भारत में ऑप्टिकल फाइबर के विस्तार के बारे में बात करते हुए कहा कि पिछले 10 सालों में भारत ने 8 गुना ज्यादा फाइबर लाइन बिछाई जा चुकी हैं। यह पृथ्वी और चांद के बीच की दूरी के बराबर है। अब भारत अब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 5G बाजार बन चुका है और 6G तकनीक पर तेजी से काम कर रहा है।

 

पीएम मोदी ने वैश्विक स्तर पर साइबर सुरक्षा की बताई जरूरत

उन्होंने भारत के डेटा सिक्योरिटी एक्ट (Data Security Act) और नेशनल साइबर सिक्योरिटी पॉलिसी (National Cyber Security Policy) का उल्लेख करते हुए कहा कि ये भारत की सुरक्षित डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। वैश्विक तकनीक के लिए एक ढांचे की आवश्यकता है, जिससे सभी देशों को साइबर खतरों से सुरक्षित रखा जा सके।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?