Dark Mode
  • day 00 month 0000
नीतीश कुमार रेड्डी के नाम रहा  बॉक्सिंग डे टेस्ट का तीसरा दिन, भारत अब भी 116 रन पीछे

नीतीश कुमार रेड्डी के नाम रहा बॉक्सिंग डे टेस्ट का तीसरा दिन, भारत अब भी 116 रन पीछे

मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में नौ विकेट खोकर 358 रन बना लिए हैं। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का यह चौथा टेस्ट है। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से अगले दो टेस्ट अहम हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दूसरे दिन शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए। इस लिहाज से भारत अभी भी 116 रन पीछे है।

 

नीतीश रेड्डी ने लगाया शानदार शतक

एक समय टीम इंडिया पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी ने न सिर्फ शतक जड़ा बल्कि भारत को मैच में वापस ला दिया। रेड्डी फिलहाल 105 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने अब तक 176 गेंदों की पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया है। मोहम्मद सिराज भी दो रन बनाकर नाबाद हैं।

 

नीतीश ने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए वाशिंगटन सुंदर के साथ आठवें विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की। सुंदर और नीतीश दोनों ने 150-150 गेंदें खेलीं। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी टीम के आठवें और नौवें नंबर के बल्लेबाजों ने 150+ गेंदें खेली हों। दोनों ने मिलकर 285 गेंदें खेलीं यानी करीब 48 ओवर बल्लेबाजी की। सुंदर 162 गेंदों पर एक चौके की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए।

 

इससे पहले यशस्वी जायसवाल 82 रन, रोहित शर्मा तीन, केएल राहुल 24 रन, विराट कोहली 36 रन और ऋषभ पंत 28 रन तथा रवींद्र जडेजा 17 रन बनाकर आउट हुए। जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप खाता नहीं खोल सके। भारत ने शनिवार को पांच विकेट पर 164 रन से आगे खेलना शुरू किया और 194 रन जोड़े। इस दौरान भारत ने चार और विकेट गंवा दिए। शनिवार को पंत, जडेजा, बुमराह और सुंदर आउट हुए।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?