Dark Mode
  • day 00 month 0000
Modi Laddu : “मोदी लड्डू” भागलपुर का मशहूर लड्डू, जानें क्या है इसकी कीमत

Modi Laddu : “मोदी लड्डू” भागलपुर का मशहूर लड्डू, जानें क्या है इसकी कीमत

Modi Laddu : बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) में इन दिनों एक मिठाई विक्रेता, संजीव (Sanjeev) जिन्हें लालू शर्मा अपने नए 'मोदी लड्डू' के चलते चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने दिवाली के अवसर पर यह खास लड्डू तैयार किया है जिसका नाम प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के सम्मान में रखा गया है। लालू शर्मा (Lalu Sharma) ने बताया कि- जब मोदी जी प्रधानमंत्री बने थे तब से उन्होंने यह लड्डू बनाना शुरू किया है। इस लड्डू शुद्ध केसर, देसी घी (desi ghee) आदि मिलाए जाते है।

 

क्या इस लड्डू की खास बात
यह लड्डू शुद्ध केसर (pure saffron), देसी घी, पिस्ता (pistachio)और बादाम के साथ गुलाब जल (rose water)और जूस का इस्तेमाल करके बनाया जाता है। एक लड्डू का वजन 250 ग्राम है और इसमें बादाम, केसर और पिस्ता की भरपूर मात्रा में मिलाया जाता है। साथ ही इसमें गुलाब पंखुड़ियों के इत्र (petal perfume)और गंगाजल ( Gangawater) से भी सुगंधित किया गया है। मोदी लड्डू को आकर्षक डिब्बों में पैक किया गया है और इसकी कीमत 225 रुपये है। इसके साथ ही वे 51,000 रुपये का विशेष लड्डू भी तैयार करते हैं। जो मोदी प्रेमियों या अपने चाहने वालों को उपहार के रूप में दिया जाता है। यह अनोखे लड्डू ने केवल मिठाई के उपभोक्ताओं का ही नहीं बल्कि पीएम मोदी के प्रशंसकों के भी खास पहचान बना ली है।

 

क्या है लड्डू की कीमत
यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नाम का 'मोदी लड्डू' (Modi Laddu) की कीमत 51000 हजार रुपये है। जो मोदी प्रेमियों को या अपने प्रेमियों को गिफ्ट कर सकते हैं। मिठाई विक्रेता (sweet seller) ने बताया कि- मैं इस लड्डू को भागलपुर (Bhagalpur)से बाहर भेजता हूं। अभी मैंने इसे पटना में नीतीश कुमार को भी भेजा है, देवघर में सांसद निशीकांत दुबे को भेजा है, इसके साथ ही बनारस, कलकत्ता, दिल्ली, मुंबई, जयपुर, बेंगलुरु भी भेजा जाता है।
साथ ही उन्होंने कहा कि- वह प्रेम की भावना फैलाने के लिए ऐसा काम करते हैं। वह इसे बेचने के लिए नहीं, बल्कि समाज में सौहार्द (harmony in the society) बढ़ाने के लिए बनाते हैं। उन्होंने कहा कि- “यह लड्डू इतना प्रसिद्ध हुआ कि आज तक मोदी जी के तीन बार प्रधानमंत्री (Prime Minister) बनने के बाद भी इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। लोग पूरे हिंदुस्तान में हमें "मोदी लड्डू" के नाम से जानते हैं, और दिवाली पर इसकी मांग इतनी बढ़ गई है कि हम सभी को नहीं पहुंचा पा रहे। मेरा प्रयास है कि इस लड्डू को देश (country) के हर कोने के साथ व‍िदेश (abroad) में भी पहुंचाया जाए।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?