Dark Mode
  • day 00 month 0000
MEA On Justine Trudeau : भारतीय विदेश मंत्रालय ने लॉरेंस विश्नोई गैंग को लेकर कर दी बड़ी डिमांड

MEA On Justine Trudeau : भारतीय विदेश मंत्रालय ने लॉरेंस विश्नोई गैंग को लेकर कर दी बड़ी डिमांड

MEA On Justine Trudeau : भारत-कनाडा के बीच चल रहे डिप्लोमैटिक वॉर (India-Canada Tension) को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) का ताजा बयान सामने आया है। मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (Randhir Jaiswal) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारत का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि हमने इस विशेष मामले पर अपनी स्थिति बिल्कुल स्पष्ट कर दी है। आपने देखा होगा कि पिछले 2 दिनों में कई प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई हैं, जिसमें हमारी स्थिति बताई गई है। इससे स्पष्ट है कि सितंबर 2023 के बाद से कनाडा सरकार (Government of Canada) ने हमारे साथ कोई भी जानकारी साझा नहीं की है।

 

भारत ने भारतीय राजनयिकों पर कनाडा के आरोपों को किया खारिज

बता दें कल फिर से सार्वजनिक जांच, सार्वजनिक सुनवाई के बाद एक बयान जारी कर कहा गया था कि कनाडा ने गंभीर आरोप लगाए हैं, लेकिन आरोपों की पुष्टि करने को लेकर अब तक कोई सबूत नहीं दिए हैं। जायसवाल ने आगे कहा कि जहां तक आरोपों का सवाल है, पीएम ट्रूडो (PM Trudeau) की खुद की स्वीकारोक्ति कल सामने आ चुकी है। जायसवाल ने कहा कि हम अपने राजनयिकों के खिलाफ कनाडाई पीएम के सभी झूठे आरोपों को खारिज करते हैं।

 

विदेश मंत्रालय ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी की थी अपील

इसके साथ ही विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हमने लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह (Lawrence Bishnoi Gang) के लोगों की गिरफ्तारी के लिए कनाडाई पक्ष से कुछ अनुरोध किए थे। लेकिन उन्होंने इस पर भी अब तक कोई एक्शन नहीं लिया है। जायसवाल ने दावा किया कि इसके पीछे एक राजनीतिक मकसद भी है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?