
भारत सरकार का फैसला पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया
-
Ashish
- November 28, 2024
टीम इंडिया किसी भी हालत में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हाइब्रिड मॉडल पर राजी नहीं होता है तो टीम इंडिया टूर्नामेंट नहीं खेलेगी। अगर पीसीबी टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं करता है तो भारत इसकी मेजबानी करने को तैयार है। आईसीसी ने 29 नवंबर को बैठक बुलाई है, जिसमें आयोजन स्थल को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक सरकार ने बीसीसीआई से साफ कह दिया है कि टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। सरकार ने बीसीसीआई से आईसीसी के सामने अपनी दलील मजबूती से रखने को कहा है।
आईसीसी से पाकिस्तान के हालात और खिलाड़ियों की सुरक्षा के महत्व को भी स्पष्ट करने को कहा गया है। अगर पीसीबी राजी नहीं होता है तो भारत टूर्नामेंट के लिए तैयार है। सरकार ने यहां तक कह दिया है कि अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने से इनकार करता है तो भारत इसकी मेजबानी करेगा। अगर आईसीसी भारत को मेजबानी सौंपती है तो सरकार की तरफ से पूरा सहयोग मिलेगा। इतना ही नहीं चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भारत आने वाली टीमों के खिलाड़ियों को वीजा मिलने में भी कोई दिक्कत नहीं आएगी। पीसीबी ने कहा था- भारत को लाहौर में ही सभी मैच खेलने चाहिए
पीसीबी ने भारत के सभी मैच लाहौर में कराने और मैच के बाद खिलाड़ियों को भारत भेजने का प्रस्ताव रखा था। भारत ने इससे इनकार कर दिया, जिसके बाद पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल अपनाने से भी इनकार कर दिया। 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद से टीम इंडिया ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। सुरक्षा कारणों से आईसीसी ने इस दौरान पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर भी रोक लगा दी थी।
इस बीच, भारत सरकार पहले ही अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर चुकी है। बीसीसीआई ने आईसीसी से कहा था कि टीम पाकिस्तान में टूर्नामेंट नहीं खेलेगी। अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल पर राजी नहीं होता है तो टूर्नामेंट किसी दूसरे देश में शिफ्ट हो सकता है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (750)
- अपराध (71)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (292)
- दुनिया (301)
- खेल (226)
- धर्म - कर्म (370)
- व्यवसाय (118)
- राजनीति (428)
- हेल्थ (132)
- महिला जगत (42)
- राजस्थान (236)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (30)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (166)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (49)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (60)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (41)
- राशिफल (195)
- वीडियो (603)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
- अन्य (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..