Dark Mode
  • day 00 month 0000
Indian Railways : रेल्वे बुकिंग सिस्टम में बड़ा फेरबदल, अब नहीं होगा 4 महीने पहले टिकट बुक, जानें क्या है पूरी खबर

Indian Railways : रेल्वे बुकिंग सिस्टम में बड़ा फेरबदल, अब नहीं होगा 4 महीने पहले टिकट बुक, जानें क्या है पूरी खबर

Indian Railway New Rules: दिवाली के मौके पर रेलवे ने एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि- अब 1 नवंबर,2024 से ट्रेनों के एडवांस रिजर्वेशन सिस्टम में बदलाव किया गया है। जिसमें अब 120 दिनो से घटाकर 60 दिन कर दिए गए है। 

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए टिकट बुकिंग के नियम में फेरबदल किया है। अब 120 दिन की जगह 60 दिन पहले ही टिकट बुक करा सकेंगे। रेल मंत्रालय की ओर से गुरुवार (17 अक्टूबर 2024) को नोटिफिकेशन जारी किया गया। जसके मुताबिक अब एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा घटा दी गई है, इससे लोगों को एडवांस में टिकट बुक करने के लिए कम समय मिलेगा।

 

रेलवे का नोटिफिकेशन जारी

भारतीय रेलवे ने इस नोटिफिकेशन में बताया है कि अब 1 नवंबर 2024 से ट्रेनों में एडवांस रिजर्वेशन की मौजूदा समय सीमा 120 दिनों से घटाकर 60 दिन रहेगी। वहीं 120 दिनों के ARP के तहत 31 अक्टूबर 2024 तक की गई । सभी बुकिंग बरकरार रहेंगी और नया नियम नवंबर से होने वाली बुकिंग पर लागू होगा।

 

 

कौनसी ट्रेन में नहीं होगा नियम लागू
भारतीय रेलवे ने ये भी बताया है कि- ताज जैसी कुछ दिन के समय में चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों पर यह नियम लागू नहीं होगा। एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस आदि में अग्रिम आरक्षण के लिए समय सीमा कम है। इसके अलावा विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की सीमा के मामले में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा ।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?