Dark Mode
  • day 00 month 0000
अर्शदीप और हार्दिक के शानदार प्रदर्शन से जीता भारत

अर्शदीप और हार्दिक के शानदार प्रदर्शन से जीता भारत

Gwalior
ग्वालियर में भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने जीत लिया। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। रविवार को पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश 127 रन पर ऑलआउट हो गई। इंडिया ने 11.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मुकाबले में जहां संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने बल्‍ले से कहर बरपाया तो वहीं भारतीय गेंदबाजों ने बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी। भारतीय गेंदबाजों ने बांग्‍लादेश को 19.5 ओवर में महज 127 रन पर समेट दिया, जिसके बाद भारतीय बल्‍लेबाजों ने सिर्फ 11.5 ओवर में 132 रन बनाते हुए आसान जीत दर्ज की। इस मैच में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल डेब्‍यू करने वाले मयंक यादव ने भी अपनी तेज रफ्तार गेंदों से जमकर कहर बरपाया।

डेब्‍यू मैच में मयंक यादव का रफ़्तार का कहर
मयंक यादव ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने टी20 डेब्‍यू मैच में सबसे तेज गेंद 149.9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंककर विश्‍व क्रिकेट में हलचल मचा दी। आईपीएल में भी 156.7 की स्‍पीड से सबसे तेज गेंद डाल चुके है उम्‍मीद है कि वह आगे चलकर अपनी रफ्तार का जादू दिखाएंगे और आईपीएल के रिकॉर्ड को भी तोड़ने में सफल होंगे। मयंक ने अपना पहला ओवर मेडन फैकने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए है इस से पहले यह कारनामा अजीत अगरकर और अर्शदीप सिंह के नाम है मयंक ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट चटकाए, जिसमें मेडन ओवर भी शामिल है।

49 गेंद बाकी रहते जीता भारत
बांग्लादेश ने ग्वालियर में 19.5 ओवर बैटिंग करने के बाद 127 रन बनाए। भारत ने यह टारगेट 11.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत ने पहली बार 100 से ज्यादा रन का टारगेट इतनी कम गेंदें बाकी रहते हासिल किया। भारत की पारी में 49 गेंदें बाकी रहीं। इससे पहले 2016 में टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 100 रन का टारगेट 41 गेंदें बाकी रहते हासिल किया था।

हार्दिक ने 5वीं बार लगाया विनिंग सिक्स
हार्दिक पंड्या ने 12वें ओवर में मिड-विकेट की दिशा में छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई। उन्होंने 5वीं बार विनिंग सिक्स लगाया। भारत को छक्का लगाकर जीत दिलाने के मामले में हार्दिक पहले नंबर पर पहुंच गए। उनके बाद विराट कोहली ने 4 बार भारत के लिए विनिंग सिक्स लगाया है।

अर्शदीप ने 11वीं बार 3 विकेट लिए
भारत के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने महज 14 रन देकर 3 विकेट लिए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। इसी के साथ अर्शदीप टी-20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा 11 बार 3 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उनके बाद कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए 10-10 बार मैच में 3 विकेट लिए हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।

बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), परवेज हसन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), जाकेर अली, तौहिद हृदॉय, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और शोरिफुल इस्लाम।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?