Dark Mode
  • day 00 month 0000
India vs Bangladesh T-20 Series: आज सीरीज जीतने उतरेगा भारत

India vs Bangladesh T-20 Series: आज सीरीज जीतने उतरेगा भारत

New Delhi

भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज आज शाम 7:00 बजे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। आज भारत 2-0 से मैच जीत कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी । वही बांग्लादेश आज मैच जीत कर सीरीज को बराबरी करने के लिए मैदान पर उतरेगी

 

आज टीम इंडिया कर सकती है प्लेइंग 11 में बदलाव-

आज यह देखना दिलचस्प होगा की टीम इंडिया हर्षित राणा और रवि बिश्नोई के साथ उतरती है या जीत के कॉम्बिनेशन के साथ ही मैदान पर उतरती है। ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की जगह रवि बिश्नोई और इन फॉर्म अर्शदीप सिंह या मयंक यादव की जगह हर्षित राणा को डेब्यू कैप दी जा सकती है।

 

दिल्ली में ही बांग्लादेश से हारा है भारत

भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक टी-20 इंटरनेशनल में 15 मैच खेले गए। 14 में भारत और महज एक में बांग्लादेश को जीत मिली। यह जीत 2019 में दिल्ली के मैदान पर ही आई थी, आज का मैच भी दिल्ली में ही खेला जाएगा। इसके अलावा भारत ने सभी मुकाबलों में बांग्लादेश को हराया।

 

क्या है पिच के हाल?

दिल्ली में अब तक 7 टी-20 खेले गए हैं, यहां पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 3 और चेज करने वाली टीम ने 4 मैच जीते। अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर आईपीएल 2024 के दौरान काफी हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले थे। यहां हुए 2022 में हुए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में भी दोनों टीमों ने 200 से ज्यादा रन बनाए थे। भारत और बांग्लादेश का मैच भी हाई स्कोरिंग हो सकता है। पहले खेलने वाली टीम 200 का आंकड़ा पार नहीं करती है तो स्कोर डिफेंड करना मुश्किल होगा। इस मैच में ओस का फैक्टर भी आ सकता है। ऐसे में रनचेज आसान होगा।

 

इस प्रकार हैं दोनों टीमें

भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, नितीश रेड्डी, हर्षित राणा।

बांग्लादेश: लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, महेदी हसन, शोरफुल इस्लाम, रकीबुल हसन, परवेज हुसैन इमोन।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?