Dark Mode
  • day 00 month 0000
WTC Final में कैसे पहुंचेगा भारत, बचे है सिर्फ 3 मैच

WTC Final में कैसे पहुंचेगा भारत, बचे है सिर्फ 3 मैच

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई थी। अब तक इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को दो बार आयोजित किया गया है ।अब तक दोनों बार भारत इस इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाली टीम है दोनों बार टीम इंडिया ने फ़ाइनल में आसानी से अपनी जगह पक्की की है लेकिन इस बार की बात अलग है भारत के साथ श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और साऊथ अफ्रीका भी दौड़ में शामिल है। हाल में ही साऊथ अफ्रीका ने लगातार टेस्ट मैच जीत कर फ़ाइनल में अपनी ताल ठोक दी है

 

टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट में जीत दर्ज की थी तब लगने लगा था टीम इंडिया फाइनल की राह आसान लग रही थी लेकिन एडिलेड टेस्ट हार के साथ ही टीम इंडिया की राह मुश्किल हो गयी है अब उसे अपने बचे हुए टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करनी ही होगी इस समय देखा जाए तो साउथ अफ्रीका 10 मैचों में छह जीत, तीन हार और एक ड्रॉ के साथ 76 अंक लेकर पहले नंबर पर है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 14 मैचों में नौ जीत चार हार और एक ड्रॉ क साथ 102 अंक लेकर दूसरे नंबर पर है। टीम इंडिया 16 मैचों में नौ जीत छह हार और एक ड्रॉ के साथ 110 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है।

 

WTC Final का पूरा समीकरण

 

भारत का समीकरण

इस समय टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 57.29 का है। उसे अभी भारत के खिलाफ तीन मैच और खेलने हैं। अगर भारत को फाइनल में पहुंचना है तो फिर उसे तीन में से दो में जीत और एक में ड्रॉ चाहिए। ऐसा हर हाल में भारत को करना ही होगा। एक भी मैच में हार उसे तगड़ा झटका दे सकती है। टीम इंडिया अगर ऐसा करने में सफल होती है तो उसके 60.53 अंक हो जाएंगे। ऐसे में वो साउथ अफ्रीका के बाद दूसरे नंबर पर रहेगी और फाइनल खेल सकेगी। अगर भारत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-2 से जीतने में सफल रहता है तो उसके 58.77 प्रतिशत अंक होंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया अगर श्रीलंका के खिलाफ 1-0 से सीरीज जीत जाती है तो भी वह भारत के नीचे ही रहेगी। अगर भारत 2-3 से सीरीज हारता है तो वह 53.51 प्रतिशत अंको के साथ इस चरण का अंत करेगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका भारत से आगे निकल जाएंगे। तब भारत चाहेगा कि साउथ अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच हार जाए और ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका के खिलाफ ड्रॉ खेले।


ऑस्ट्रेलिया का समीकरण

ऑस्ट्रेलिया इस समय 60.71 अंक प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर है। उसे भारत के खिलाफ तीन मैच और खेलने हैं। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलने हैं। भारत के खिलाफ उसे तीन में से दो में जीत चाहिए होगी। इसके बाद अगर वह श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच हार भी जाते हैं तो उनका जीत प्रतिशत 55.26 होगा जो भारत से ज्यादा होगा। अगर ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 2-3 से हार मिलती है तो भारत आगे बढ़ जाएगा और फिर ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच जीतने ही होंगे। इसके अलावा उसे उम्मीद करनी होगी की साउथ अफ्रीका दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ एक से ज्यादा ड्रॉ नहीं खेले। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया फिर श्रीलंका के खिलाफ एक जीत और एक ड्रॉ से भी फाइनल खेलने की स्थिति में होगी।

 

श्रीलंका का समीकरण

श्रीलंकाई टीम ने बीते कुछ मैचों में दमदार खेल दिखाया है। उस टीम ने न्यूजीलैंड को अपने घर में मात दी थी। इस समय श्रीलंका 45.45 जीत प्रतिशत के साथ चौथे नंबर पर है। उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच और खेलने हैं। अगर वो ये दोनों मैच जीत जाती है तो उसके 53.85 प्रतिशत अंक होंगे। इसके बाद वह दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी। साउथ अफ्रीका और भारत या ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक इस आंकड़े को पार कर सकता है। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया को भारत को 2-1 से हराना होगा और साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान से दोनों टेस्ट मैच हारने होंगे।

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?