गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का 8 अक्टूबर से खुलेगा IPO, नई ऊँचाइयों को छूने की आकांक्षा
- Suresh Kumar
- October 6, 2024
निवेशकों के लिए यह IPO 8 अक्टूबर के दिन खुलेगा। कंपनी सब्सक्रिप्शन के बाद 10 अक्टूबर तक सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट करेगी।
गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का IPO "नए आयामों की ओर''
गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी IPO 8 अक्टूबर से ओपन होने वाला है। जिसकी 10 अक्टूबर तक खुले रहने की संभावना है। जहां कंपनी 264.10 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। जिसके लिए 92-95 रूपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। कंपनी के मौजूदा निवेशक 90.25 करोड़ के 9,500,000 शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्यम से बाजार में अपनी हिस्सेदारी को तरलता प्रदान कर रहे हैं।
गरुड़ कंस्ट्रक्शन कंपनी का क्या है ? IPO
हम आपको बता दे कि IPO जिसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग कहा जाता है। जिसमें कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है। कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है।
गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग के IPO के तहत 173.85 करोड़ रुपये के 1.83 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। आईपीओ का आधा हिस्सा QIB के लिए 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और शेष 35 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित किए गए हैं। आम तौर पर, QIB बुक का 60 फीसदी तक हिस्सा एंकर निवेशकों के लिए अलग रखा जाता है।
गरुड़ कंस्ट्रक्शन कंपनी का कारोबार
गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग कंपनी मुंबई में स्थित है। जो रेसिडेंशियल, कमर्शियल, इन्फ्रॉस्ट्रक्चर, इंडस्ट्रियल और हॉस्पिटैलिटी प्रोजेक्ट्स के लिए सिविल कंस्ट्रक्शन सर्विसेज प्रोवाइड करती है। साथ ही यह कंस्ट्रक्शन सर्विसेज के हिस्से के रूप में ऑपरेशन और मेंटेनेंस, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग (MEP) सर्विसेज भी प्रोवाइड करती है। वहीं पिछले कई वर्षों में गरुड़ कंस्ट्रक्शन का वित्तीय प्रदर्शन अस्थिर रहा है। वित्त वर्ष 2024 में नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष के 40.8 करोड़ रुपये की तुलना में 10.7 फीसदी घटकर 36.4 करोड़ रुपये रह गया।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (294)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (102)
- दुनिया (143)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (110)
- व्यवसाय (65)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (60)
- दिल्ली (53)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (115)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..