Dark Mode
  • Monday 31 March 2025 19:37:41
ग्वालियर में खेला जायेगा पहला टी 20 मैच

ग्वालियर में खेला जायेगा पहला टी 20 मैच

New Delhi
भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट की सीरीज के बाद दोनों के बीच आज से टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। मुकाबला ग्वालियर के नए बने माधवराव सिंधिया स्टेडियम में शाम 7 बजे से शुरू होगा। शहर में 14 साल बाद इंटरनेशनल मैच होगा, यहां 2010 में आखिरी बार भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे खेला गया था।

हल्के में नहीं ले सकते बांग्लादेश को
बांग्लादेश हाल में पाकिस्तान को पाकिस्तान के घर में 2-0 हारा कर आ रही है। हालांकि वह भारत से अपने दोनों ही टेस्ट मैच हार चुकी है। टीम इंडिया सूर्यकुमार की कप्तानी में उतर रही है। इससे पहले भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी और जीती थी। भारत ने बांग्लादेश को टेस्ट में तो आसानी से हरा दिया लेकिन क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में इस टीम को हल्के में लेना बहुत बड़ी भूल साबित हो सकती है। ये मैच ग्वालियर में खेला जाएगा। इस शहर में 14 साल बाद कोई मैच खेला जाएगा। इससे पहले साल 2010 में ग्वालियर में मैच खेला गया था। टीम इंडिया भी इस बात को बहुत अच्छे से जानती है। इस सीरीज के रोमांचक होने के पूरे आसार हैं और इसलिए आपके लिए ये जानना जरूरी है कि ये सीरीज कहां देखी जा सकती है।

बांग्लादेश से एक ही मैच हारा है भारत
भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 इंटरनेशनल में 14 मैच खेले गए। भारत ने 13 और बांग्लादेश ने महज एक में जीत हासिल की। यह जीत 2019 में टीम को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर मिली थी। भारत में दोनों के बीच 4 मैच हुए, 3 में भारत और एक में बांग्लादेश को जीत मिली।

भारत से अर्शदीप सिंह 2024 में टॉप विकेट टेकर
भारत ने 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप में रूप में बड़ी कामयाबी हासिल की। इस साल टीम के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए, लेकिन वह इस फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं। गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह टीम के टॉप विकेट टेकर हैं। उनके नाम 12 मैचों में 24 विकेट हैं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?