Diwali Rituals : इस फल के बिना अधूरी रह जाएगी आपकी दिवाली पूजा, जानिए क्यों इतना ज्यादा है जरूरी
- Neha Nirala
- October 31, 2024
Diwali Rituals : हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार दीपावली (Deepawali) का पर्व अंधकार पर प्रकाश की जीत के रूप में मनाया जाता है। यही वजह है कि इस दिन सभी लोग अपने घरों को आकर्षक रोशनियों से सजाते हैं। घर का कोई भी कोना ऐसा नहीं होता जो रोशनी से जगमगाया हुआ न हो। कहीं रंगबिरंगी लड़ियां होती हैं, कहीं दीपकों की लंबी कतारें (Diwali Decoration), देखने में ऐसा लगता है जैसे आसमान के सारे सितारे धरती पर उतर आए हों। वहीं हर कोई नए कपड़े पहनकर खुद को दिवाली के लिए तैयार करता है। वहीं दिवाली पर लक्ष्मी पूजा (Lakshmi Pujan) करने से घर में समृद्धि व खुशहाली आती है। यही वजह है कि दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा जरूर की जाती है।
दिवाली पूजन में रखी जाती हैं मां लक्ष्मी की सभी प्रिय वस्तुएं
वैसे तो दिवाली की पूजा को लेकर क्षेत्रीय परंपराओं के अनुसार अलग-अलग विधियां अपनाई जाती हैं। इसी के अनुसार दिवाली के पूजन में घरों में अलग-अलग सामग्री रखी जाती है। लेकिन एक चीज ऐसी है जो लगभग सभी जगह लक्ष्मी पूजन में जरूर देखी जाती है और ये है गन्ना जिसे कहीं-कहीं ईख के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल दिवाली पर लक्ष्मी मां के पूजन के दौरान उनकी कई प्रिय वस्तुएं भी रखी जाती हैं। ऐसी ही एक वस्तु गन्ना भी है। ऐसी मान्यता है कि महालक्ष्मी पूजन के दौरान 2 गन्ने की पूजा करने से लक्ष्मी मां हमेशा के लिए घर में ही वास करती हैं क्योंकि मां लक्ष्मी को गन्ना सबसे प्रिय है। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक मां लक्ष्मी के विभिन्न स्वरूपों में से एक स्वरूप गजलक्ष्मी (Gaj Lakshmi) का भी है, जिसमें मां लक्ष्मी गज यानि हाथी के साथ मौजूद रहती हैं। हाथी क्योंकि ऐश्वर्य और संपन्नता का परिचायक है। यही वजह है कि घरों में जब मां गजलक्ष्मी की पूजा की जाती है, तो हाथी के प्रिय भोज्य पदार्थ के रूप में गन्नों की जोड़ी भी रखी जाती है।
ये भी पढ़ें- दिवाली पर 30 साल बाद शनि बनाएंगे ये संयोग, खुल जाएगी 6 राशियों की किस्मत
गन्नों की जोड़ी की भी की जाती है पूजा
दीपावली पर मां लक्ष्मी की पूजा में गन्ने (Sugarcane) की एक जोड़ी यानि 2 गन्ने रखना शुभ माना जाता है। मां लक्ष्मी की पूजा में गन्ने के रस से अभिषेक करना भी शुभ होता है। वहीं अगर आप गन्ने के रस का पूजा में इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो गन्ने को पूरी रात लक्ष्मी पूजन की अन्य सामग्री के साथ रखना चाहिए और अगले दिन इसे घर में परिवार के सबसे छोटे सदस्यों को भोजन के रूप में खिलाना चाहिए।
ये भी पढ़ें- Diwali 2024 : माता लक्ष्मी के कदमों की छाप लगाने के सही स्थान, जानें यहां
दिवाली पर सिर्फ मां लक्ष्मी ही नहीं, भगवान गणेश की भी होती है पूजा
दीपावली पर मां लक्ष्मी के साथ ही प्रथम पूज्य भगवान गणेश की भी पूजा की जाती है। ऐसा इसलिए क्योंकि भगवान गणेश को बुद्धि और विवेक के देवता के रूप में पूजा जाता है। यही वजह है कि आपने बाजारों में भी कई बार देखा होगा कि मां लक्ष्मी की दिवाली पूजा की मूर्ति या पोस्टर में भगवान गणेश भी साथ में मौजूद रहते हैं। ताकि आप पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा हमेशा बनी रहे और आपका परिवार धन-धान्य से भरा रहे और आपका परिवार इस धन को बुद्धि और विवेक के साथ उपयोग कर सके।
ये भी पढ़ें- दिवाली पर इन बुराइयों से बनाएं दूरी, वरना नाराज हो जाएंगी मां लक्ष्मी
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..