
दिल्ली को मिलेगी जाम से निजात, गडकरी की 12,500 करोड़ की घोषणा
-
Ashish
- January 3, 2025
दिल्ली में जाम की समस्या से निजात दिलाने, परिवहन नेटवर्क को बेहतर बनाने और प्रदूषण को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसके लिए 12,500 करोड़ रुपये जारी करने की घोषणा की है। इसके साथ ही दिल्ली के लिए 1,200 करोड़ रुपये के क्रिप फंड का भी ऐलान किया गया है।
गडकरी ने यह कहा
गडकरी ने एक पोस्ट में कहा, "केंद्रीय राज्य मंत्री एचडी मल्होत्रा, दिल्ली के सांसद प्रवीण खंडेलवाल, रामवीर बिधूड़ी, बांसुरी स्वराज, मनोज तिवारी और योगेंद्र चंदोलिया द्वारा दिल्ली में यातायात और प्रदूषण की समस्या का समाधान निकालने के लिए दिए गए महत्वपूर्ण प्रस्तावों के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 12,500 करोड़ रुपये के नए कार्यों की घोषणा की जाती है, जिसका उपयोग दिल्ली के परिवहन नेटवर्क को बेहतर बनाने, जाम की समस्या से निजात दिलाने और प्रदूषण को कम करने में किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इससे दिल्ली के बाहर से आने वाले वाहनों का दबाव कम होगा। इसमें यूईआर-2 से केएमपीई के जरिए दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे तक कनेक्टिविटी के लिए 2,500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिससे जम्मू-कश्मीर और पंजाब से आने वाले वाहनों को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।
राजस्थान से देहरादून जाने वाले वाहनों को मिलेगी सुविधा
अलीपुर के पास यूईआर-2 से दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे तक सीधी कनेक्टिविटी के लिए 2,200 करोड़ रुपये ट्रानिका सिटी के पास दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे से हरियाणा, राजस्थान से देहरादून जाने वाले वाहनों को सुविधा मिलेगी। देहरादून से आने वाले वाहनों को यूईआर-2 और द्वारका एक्सप्रेसवे से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक वैकल्पिक मार्ग मिलेगा। इससे यात्रा का समय डेढ़ घंटे से घटकर 45 मिनट रह जाएगा। इसके साथ ही 3500 करोड़ रुपये की लागत से शिव मूर्ति से नेल्सन मंडेला मार्ग (वसंत कुंज) तक पांच किलोमीटर लंबी सुरंग बनेगी, जिससे महिपालपुर और रंगपुरी में जाम की समस्या का समाधान होगा और दिल्ली और गुरुग्राम के लोगों को जाम से राहत मिलेगी।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1994)
- अपराध (145)
- मनोरंजन (326)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (809)
- खेल (367)
- धर्म - कर्म (610)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (52)
- राजस्थान (474)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (250)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (166)
- टेक्नोलॉजी (182)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (361)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (4)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..