Dark Mode
  • day 00 month 0000
MCG के बाहर खालिस्तानी और भारतीय समर्थकों के बीच झड़प

MCG के बाहर खालिस्तानी और भारतीय समर्थकों के बीच झड़प

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर खालिस्तानी और भारतीय समर्थक आपस में भिड़ गए।

 

एक दर्जन खालिस्तानी झंडे लेकर भारत विरोधी नारे लगा रहे थे, जिसका भारतीय लोगों ने कड़ा विरोध किया। भारतीय समर्थकों ने भारत जिंदाबाद के नारे लगाकर उन्हें चुप करा दिया। वहीं, इस झड़प को लेकर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट: MCG के बाहर खालिस्तानी और भारतीय समर्थकों के बीच झड़प

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच आज यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

 

इस टेस्ट मैच से पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर खालिस्तानी और भारतीय समर्थकों के बीच झड़प देखने को मिली। सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे खालिस्तान समर्थक और भारतीय प्रशंसक हाथों में झंडे लिए नारे लगाते हुए आपस में भिड़ रहे हैं। यह घटना आज सुबह की है, जब भारतीय प्रशंसक खालिस्तानी समर्थकों से भिड़ गए, जिन्हें बाद में विक्टोरिया पुलिस ने वहां से हटा दिया। मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए टिकट न होने के बावजूद खालिस्तानी समर्थक सुबह ही हंगामा करने के लिए पहुंच गए थे। हालांकि, स्थिति को जल्द ही काबू में कर लिया गया। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?