अब जयपुर में दहाड़ेंगे बाघ, CM भजनलाल ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क (Biological Park) सफारी का किया उद्घाटन
- Ashish
- October 7, 2024
जयपुर की जनता के लिए खुशखबरी सामने आई है। अब जयपुरवासी नाहरगढ़ (Nahargarh) के जंगलों में टाइगर सफारी (Tiger Safari) का भी लुत्फ उठा सकेंगे और बाघों की दहाड़ सुन सकेंगे। सोमवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क सफारी का लोकार्पण किया। इस दौरान मंत्री झाबर सिंह खर्रा और संजय शर्मा भी मौजूद रहे। बता दें इस सफारी के शुरू होने बाद जयपुर देश का पहला शहर बन जाएगा, जहां लेपर्ड(leopard), लॉयन व एलिफेंट(Lion and Elephant) के बाद अब टाइगर सफारी भी की जा सकेगी।
सफारी का शुल्क 252 रुपए डीएफओ (DFO) जगदीश गुप्ता ने बताया कि 8 किलोमीटर लंबा सफारी ट्रैक तैयार किया गया है। पर्यटक 45 मिनट तक सफारी का आनंद ले सकेंगे, जिसके लिए उन्हें 252 रुपए का शुल्क देना होगा, जिसमें जैविक उद्यान का प्रवेश शुल्क भी शामिल है। नाहरगढ़ में टाइगर सफारी को लगभग साढ़े चार करोड़ की लागत से तैयार किया गया है, जिसमें फेंसिंग, आउटर ट्रैक और गार्ड रूम शामिल हैं। साथ ही, वाटर पॉइंट और 10 शेल्टर भी बनाए गए हैं। सफारी में पुरानी गाड़ियों का उपयोग सफारी में फिलहाल पुरानी कैंटर गाड़ियों का उपयोग होगा। वन्यजीव विशेषज्ञों के अनुसार, ये वाहन पुराने हो चुके हैं और इन्हें बदलने की आवश्यकता है। लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ये अब भी चल रहे हैं, हालांकि ये अक्सर खराब भी हो जाते हैं
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (299)
- अपराध (51)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (104)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..