Dark Mode
  • day 00 month 0000
Banke Bihariji Today Darshan : बांके बिहारी जी के आज के दर्शन, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर बन रहा खास संयोग

Banke Bihariji Today Darshan : बांके बिहारी जी के आज के दर्शन, कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर बन रहा खास संयोग

Banke Bihariji Today Darshan : बांके बिहारी जी के आज के दर्शन। वैदिक पंचांग के अनुसार आज 4 नवंबर 2024, दिन सोमवार और कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि है। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि आज देर रात 11 बजकर 24 मिनट तक है। इसके बाद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि शुरू होगी। ज्योतिषियों की मानें तो कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर शोभन योग का निर्माण हो रहा है। इस योग का समापन सुबह 11 बजकर 44 मिनट पर होगा। इसके साथ ही तैतिल और गर करण का भी संयोग बन रहा है।

 

क्यों खास है बांके बिहारी मंदिर?

बांके बिहारी मंदिर, वृंदावन में स्थित एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जो भगवान श्री कृष्ण के एक विशेष स्वरूप को समर्पित है। 1864 में स्थापित, यह मंदिर अपनी अद्वितीय मूर्ति और भक्ति के वातावरण के लिए जाना जाता है। भक्तों के लिए यहां आने का अनुभव दिव्य होता है, जहां कीर्तन, भजन और विशेष पूजा विधियां उन्हें आध्यात्मिक शांति और ऊर्जा प्रदान करती हैं। इस मंदिर का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व भी है, जो कृष्ण भक्ति की गहराई को दर्शाता है, और यह स्थान हर साल हजारों भक्तों को आकर्षित करता है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?