BJP सांसद तेजस्वी सूर्या का Ironman Challenge, इसमें 2km स्विमिंग, 90km साइकिलिंग और 21km की दौड़ में लिया भाग
- Ashish
- October 28, 2024
BJP के सांसद तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने रविवार को गोवा में (Ironman) आयरनमैन 70.3 चैलेंज पूरा करने वाले पहले जनप्रतिनिधि बनने के बाद एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। इस कठिन ट्रायथलॉन में प्रतिभागियों को दौड़, तैराकी और साइकिलिंग करके लगभग 113 किलोमीटर की दूरी तय करनी होती है।
आयरनमैन 70.3 चैलेंज क्या है?
आयरनमैन 70.3 चैलेंज एक अत्यंत कठिन ट्रायथलॉन (Triathlon) है, जिसमें कुल 113 किमी की दूरी तय करनी होती है। इसमें 1.9 किमी की तैराकी, 90 किमी की साइकिलिंग और 21.1 किमी की दौड़ शामिल होती है। यह चुनौती किसी भी प्रतिभागी की सहनशक्ति, शारीरिक और मानसिक फिटनेस की चरम परीक्षा होती है। इस तरह की प्रतियोगिता में हिस्सा लेना न केवल कठोर प्रशिक्षण की मांग करता है बल्कि गहरी मानसिक दृढ़ता भी चाहता है। तेजस्वी सूर्या का इस इवेंट को पूरा करना न केवल उनकी फिटनेस का परिचायक है बल्कि उनके धैर्य और दृढ़ता का भी प्रमाण है।
आयरनमैन 70.3 गोवा के चौथे संस्करण को रेस एंबेसडर और टेनिस लीजेंड लिएंडर पेस, लोकसभा सदस्य तेजस्वी सूर्या, संस्थापक और सीईओ योस्का, आयरनमैन 70.3 गोवा, भारत के रेस डायरेक्टर दीपक राज और हर्बालाइफ इंडिया के मार्केटिंग डायरेक्टर गणेशन वी एस ने रविवार को मीरामार बीच पर हरी झंडी दिखाई।
आयरनमैन 70.3 चैलेंज के लिए कौन पात्र है?
हाफ-आयरनमैन (Half-Ironman) के लिए कोई पात्रता मानदंड नहीं हैं, और 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति विभिन्न श्रेणियों में दौड़ के लिए पंजीकरण कर सकता है। कोई व्यक्ति आयरनमैन 70.3 के लिए एक व्यक्तिगत एथलीट, रिले टीम के सदस्य या मिश्रित (या सामान्य) रिले टीम के रूप में या सभी महिला रिले टीम के तहत पंजीकरण कर सकता है।
PM मोदी ने की तेजस्वी सूर्या की तारीफ
आयरनमैन 70.3 एक कठिन ट्रायथलॉन चुनौती है जिसमें प्रतिभागियों को 1.9 किमी तैराकी, 90 किमी साइकिलिंग और 21.1 किमी दौड़ को पूरा करना होता है। भाजपा नेता और बेंगलुरु दक्षिण से सांसद तेजस्वी सूर्या ने इस चुनौती को 8 घंटे, 27 मिनट और 32 सेकंड में पूरा किया। उनकी इस उपलब्धि ने उन्हें आयरनमैन इवेंट पूरा करने वाले पहले भारतीय जनप्रतिनिधि बना दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कठिन इवेंट को पूरा करने के लिए तेजस्वी सूर्या की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..