Technology News : Samsung के यूजर्स के लिए गुड न्यूज, One UI 7 बीटा को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानें इसके फीचर्स
- Renuka
- November 4, 2024
Technology News : Samsung के यूजर्स (users) के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। कुछ ही दिनों (few days) में सैमसंग का One UI 7 अपडेट का बीटा लॉन्च कर सकता है। वहीं पहले इसे अगस्त में रिलीज (released) किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन पिछले महीने सैमसंग (Samsung) ने जानकारी (informed) दी कि वह इस साल के अंत तक बीटा वर्जन (beta version) जारी करेगा ।
साल 2025 की शुरुआत में सैमसंग One UI 7 को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। जो Google के Android 15 (Google's Android 15) पर आधारित एक नया सॉफ्टवेयर (new software) अपग्रेड है। हालांकि, इसके रिलीज में कुछ महीने लग सकते हैं। इससे पहले कंपनी (company) इसका बीटा वर्जन जारी कर सकती है। जिसे विशेष रूप से सॉफ्टवेयर डेवलपर्स और उन उपयोगकर्ताओं के लिए पेश किया जाएगा, जो इसे पहले से आजमाना चाहते हैं। एक टिपस्टर के अनुसार सैमसंग नवंबर के मध्य में One UI 7 का बीटा वर्जन टेस्टर्स के लिए रोल आउट कर सकता है।
कब होगी लॉन्चिंग
साल 2025 की शुरुआत में सैमसंग (Samsung) One UI 7 को लॉन्च (launch) करने की योजना बना रहा है। जो Google के Android 15 पर आधारित एक नया सॉफ्टवेयर अपग्रेड है। वहीं इसके रिलीज में कुछ महीने लग सकते हैं। इससे पहले कंपनी इसका बीटा वर्जन जारी कर सकती है। जिसे विशेष रूप से सॉफ्टवेयर डेवलपर्स और उन उपयोगकर्ताओं के लिए पेश किया जाएगा। लीक के अनुसार इसे नए गैलेक्सी S25 सीरीज (Galaxy S25 series) के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
Samsung One UI 7 स्पेशल के फीचर्स
इस बार सैमसंग ने सैमसंग डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (Samsung Developers Conference) में One UI 7 के बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की है। हालांकि ऑनलाइन कुछ लीक सामने आई हैं। वहीं इन लीक के अनुसार One UI 7 में डायलर (Dialer), मैसेज(Messages), गैलरी(Gallery), कैलकुलेटर और क्लॉक ऐप जैसे कई सिस्टम ऐप्स के आइकन के लिए नए रंग जोड़े जाने की संभावना है। इसके साथ ही लॉक स्क्रीन पर नोटिफिकेशन प्रबंधन में भी सुधार किया जा सकता है।
नए AI फीचर कर सकते है शामिल
आपको बता दें कि कंपनी इस अपडेट में AI टूल्स (AI tools) भी पेश कर सकती है। इसमें यूजर्स को अपनी पोर्ट्रेट इमेज (portrait images) को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके रीस्टाइल करने का मौका मिलेगा। साथ ही अपडेट में स्केच टू इमेज फीचर भी शामिल किया जाएगा। वहीं सैमसंग गैलेक्सी (Samsung Galaxy) स्मार्टफोन्स को इस साल की शुरुआत में Google I/O में दिखाए गए Google के होमवर्क हेल्प फीचर के लिए सपोर्ट मिलने की भी संभावना है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (297)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (102)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (60)
- दिल्ली (53)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (115)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..