Dark Mode
  • day 00 month 0000
केजरीवाल के लिए नहीं होगा 2025 आसान

केजरीवाल के लिए नहीं होगा 2025 आसान

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। शनिवार को जारी पहली सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम हैं। अरविंद केजरीवाल की नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा ने पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को टिकट दिया है। कांग्रेस पहले ही यहां से पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को उतारने का ऐलान कर चुकी है। अब नई दिल्ली सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है और इस बार अरविंद केजरीवाल के लिए राह आसान नहीं होने वाली है।

 

बड़े नेताओं पर दांव

भाजपा की पहली सूची की खास बात यह है कि पार्टी ने इस साल लोकसभा चुनाव में जिन दिल्ली के सांसदों के टिकट काटे थे, उनमें से 2 को विधानसभा चुनाव में उतारा है। ये हैं प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी। दोनों पूर्व सांसदों को आसान सीटों से नहीं बल्कि वीवीआईपी सीटों से मैदान में उतारा गया है। वर्मा जहां नई दिल्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे, वहीं बिधूड़ी कालकाजी सीट से मौजूदा मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ अपनी ताकत दिखाएंगे।

 

दिल्ली कांग्रेस के दिग्गज नेता और शीला दीक्षित के बेहद करीबी अरविंदर सिंह लवली को बीजेपी ने गांधी नगर सीट से मैदान में उतारा है. दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय को मालवीय नगर से टिकट दिया गया है. राजौरी गार्डन सीट से मनजिंदर सिंह सिरसा को मैदान में उतारा गया है. आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री रहे कैलाश गहलोत को बिजवासन से टिकट दिया गया है. बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ जंगपुरा सीट से सरदार तरविंदर सिंह मारवाह को टिकट दिया है. मारवाह पिछली बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे और तीसरे नंबर पर रहे थे. सिसोदिया पिछली बार पटपड़गंज से जीते थे लेकिन इस बार उन्होंने अपनी सीट बदल ली है.

 

कड़ी टक्कर में फंसे हैं अरविंद केजरीवाल!

इस बार नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के लिए चुनौती काफी बढ़ गई है. कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली के अपने दिग्गज नेता संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है. अब बीजेपी ने भी प्रवेश वर्मा के रूप में बेहद मजबूत उम्मीदवार मैदान में उतारा है. वर्मा और दीक्षित दोनों ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे हैं। प्रवेश वर्मा के पिता साहिब सिंह वर्मा भाजपा से दिल्ली के मुख्यमंत्री थे, जबकि संदीप दीक्षित की मां शीला दीक्षित कांग्रेस से मुख्यमंत्री थीं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?