
18 अगस्त 2025 आज का राशिफल: किस्मत देगी साथ या आएंगे चुनौतियाँ
-
Manjushree
- August 18, 2025
आज का राशिफल 18 अगस्त 2025, दिन सोमवार (Monday)। दैनिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल हर दिन हमारे जीवन पर किसी न किसी रूप में असर डालती है। कभी ये सितारे तरक्की के रास्ते खोलते हैं, तो कभी हमें सतर्क करते हैं।
दैनिक राशिफल 18 अगस्त 2025, आज सोमवार के आज का राशिफल में भाग्यशाली राशियाँ कन्या राशि और वृषभ राशि का आज का दिन अच्छा रहेगा। आइए जानें मेष से मीन राशि के दैनिक राशिफल में 18 अगस्त 2025 को सभी राशियों का आज की ज्योतिष भविष्यवाणी में प्रेम, करियर और धन के मामलों में आज का दैनिक भविष्यफल कैसा रहेगा ?
मेष (Aries) आज का राशिफल
सोमवार के राशिफल में मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन खर्चो से भरा रहने वाला है। साथ ही आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ किसी रोमांटिक डिनर डेट को प्लान कर सकते हैं। वहीं आपको अपनी आर्थिक स्थिति की चिंता सता सकती है। इसके अलावा संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।
वृष (Taurus) आज का राशिफल
सोमवार के राशिफल में वृषभ राशि के लोगों के लिए आज का दिन तरक्की दिलाने वाला रहेगा और आपके अंदर एक्स्ट्रा एनर्जी रहने के कारण आप उसे किसी काम को निपटाने में लगाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। आज का राशिफल कहता है कि आपकी नौकरी में यदि कुछ समस्या आ रही थी, तो उससे भी आपको छुटकारा मिलेगा और आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय की प्राप्त हो सकती है।
मिथुन (Gemini) आज का राशिफल
सोमवार के राशिफल में मिथुन राशि के लोगों के लिए कुछ तनावग्रस्त रहने वाला है और आज आपको संतान के करियर को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। इसी के साथ आप अपने कामों में लापरवाही बिल्कुल ना बरतें, नहीं तो आपको समस्या हो सकती है। आज के दिन आप बिजनेस की किसी रुकी हुई डील को फाइनल करें, तो उसमें बहुत ही सावधानी बरतें।
कर्क (Cancer) आज का राशिफल
सोमवार के राशिफल में कर्क राशि का आज का दिन समस्याओं से भरा रहने वाला है। वहीं आपको अपने किसी परिवार के सदस्य की बात का बुरा लग सकता है, यदि आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा है, तो उसमें सुधार हो सकता है। इसके अलावा आज के दिन आपकी आर्थिक स्थिति को लेकर आपके मन में चिंता बनी रहेगी, इसलिए आप अपने बढ़ते खर्चों पर लगाम लगाएं।
सिंह (Leo) आज का राशिफल
सोमवार के राशिफल में सिंह राशि के लोगों के लिए आज का दिन सावधानी बरतनें वाला रहेगा और आज के दिन कार्यक्षेत्र में कोई ऐसी बात होगी, जिससे आपके मान सम्मान को ठेस पहुंच सकती है, जिसके बाद आप परेशान रहेंगे. व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। वहीं आज का राशिफल ये कहता है कि- आपकी किसी नई वस्तु को खरीदने की इच्छा भी आज पूरी हो सकती है।
कन्या (Virgo) आज का राशिफल
सोमवार के राशिफल में कन्या राशि का आज का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है और आप अपने रुके हुए कार्यों को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, जिनके लिए आप अपने मित्रों से बातचीत कर सकते हैं। वहीं कार्यक्षेत्र में आपके साथ कोई धोखा कर सकता है, जिनसे आपको सावधान रहना होगा और आप अपने से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिससे आपको समस्या हो सकती है।
तुला (Libra) आज का राशिफल
सोमवार के राशिफल में तुला राशि का दिन सामान्य रहने वाला है, वहीं गृहस्थ जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे और उनके मन की बातों को जानेंगे व समझेंगे। इसके अलावा आज आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है।
वृश्चिक (Scorpio) का राशिफल
सोमवार के राशिफल में वृश्चिक राशि को नए काम की शुरुआत करने के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है, लेकिन आप साझेदारी में किसी काम की शुरुआत ना करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आज का राशिफल (Aaj Ka Rashifal) कहता है कि- जीवनसाथी की सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होगी। इसी के साथ आज आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा।
धनु (Sagittarius) आज का राशिफल
सोमवार के राशिफल में धनु राशि का दिन प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा, यदि आप किसी नये बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन बेहतर रहने वाला है। इसी के अलावा जीवनसाथी के साथ आप लॉन्ग ड्राइव पर जाने की योजना बनाएंगे और उनके साथ चल रहे वाद विवाद को समाप्त करेंगे।
मकर (Capricorn) आज का राशिफल
सोमवार के राशिफल में मकर राशि के लिए आज का दिन बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है और आप कुछ घरेलू मुद्दों को लेकर परेशान रहेंगे, जिनके लिए आप किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह ना करें। आपको कार्यक्षेत्र में आज किसी अच्छे काम को करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है।
कुंभ (Aquarius) आज का राशिफल
सोमवार के राशिफल में कुंभ राशि का दिन कुछ समस्याओं भरा रहेगा और कुछ कामों में उनके साथी विघ्न डाल सकते हैं। इसी के साथ आप अपने किसी मित्र के साथ घूमने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं, जिसमें आप माता-पिता से पूछकर जाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
मीन (Pisces) आज का राशिफल
सोमवार के राशिफल में मीन राशि वालों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। यदि उन्होंने किसी परीक्षा को दिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं, जिससे उन्हें प्रसन्नता होगी। वहीं सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को अच्छा लाभ मिल सकता है। इसके अलावा आज आपको अपने एनर्जी जी को अच्छे कामों में लगाएं, तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1992)
- अपराध (145)
- मनोरंजन (326)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (807)
- खेल (367)
- धर्म - कर्म (609)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (52)
- राजस्थान (473)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (250)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (165)
- टेक्नोलॉजी (182)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (361)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (4)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..