Dark Mode
  • day 00 month 0000
T20 Cricket: 4 महीने में 17 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, जाने कारण और वजह

T20 Cricket: 4 महीने में 17 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, जाने कारण और वजह

T20 Cricket: क्रिकेटर्स के टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद शुरू हुआ संन्‍यास लेने का सिलसिला अभी भी जारी है। बीते चार महीनों में 17 खिलाड़ी अलविदा कह चुके हैं। इस महीने की शुरुआत में बांग्‍लादेश के धाकड़ ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने तो अब ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार खिलाड़ी मैथ्‍यू वेड ने अंतरराष्‍टीय क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान कर दिया है। संन्‍यास लेने वाले खिलाडि़यों की लिस्‍ट में सबसे ज्‍यादा भारत के पांच तो 12 विदेशी क्रिकेटर शामिल हैं। इतना ही नहीं दर्जनभर से ज्‍यादा क्रिकेट को जल्‍द ही अलविदा कह सकते हैं। आइये आपको बताते हैं कौन-कौन से दिग्‍गजों ने संन्यास लिया है और कौन से कतार में हैं?

क्रिकेटर्स क्यों ले रहे है संन्यास (Retirement)
क्रिकेटर्स के संन्यास लेने की सबसे बड़ी वजह हल के दिनों में दुनिया में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉमेट टी20 में बहुत ज्यादा होने लगा है। सबसे छोटे होने के साथ यह सब से तेज भी है। इस में क्रिकेटर्स की फिटनेस सबसे ज्यादा महत्व होता है क्योंकि बढ़ती हुई उम्र से फिटनेस उस स्तर की नहीं होती है तथा लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं होता है इसलिए बढ़ती उम्र को ध्यान में रखते हुए क्रिकेटर्स संन्यास लेना ही बेहतर समझते है

विराट-रोहित समेत इन पांच भारतीयों ने लिया संन्‍यास
सबसे पहले बात करते हैं भारत की, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल जीतते ही टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली ने टी20 अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके ठीक बाद कप्‍तान रोहित शर्मा और फिर अगले दिन स्‍टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी टी20 अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान कर दिया था। फिर 24 अगस्त 2024 को भारत के स्‍टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अंतरराष्‍ट्रीय के साथ घरेलू क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था। इसके बाद 29 अगस्‍त 2024 को एमएस धोनी की कप्तानी में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज बरिंदर सिंह सरां ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

इंग्लिश दिग्‍गज जेम्स एंडरसन और डेविड मलान के करियर का अंत
इंग्‍लैंड के दिग्‍गज खिलाड़ी जेम्‍स एंडरसन ने अपना आखिरी टेस्ट जुलाई 2024 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला और अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके बाद 28 अगस्त 2024 को आईसीसी टी20 में पूर्व नंबर-1 रैंक बल्लेबाज डेविड मलान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

शैनन गेब्रियल के साथ ब्रावो का अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट करियर भी खत्‍म
29 अगस्त को वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। इसके दो दिन बाद ही 31 अगस्‍त 2024 को टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले विंडीज के धाकड़ खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

ट्रेंट बोल्ट, सायब्रांड एंजलब्रेज्‍ट और ब्रायन मसाबाने ने भी लिया संन्‍यास
न्यूज़ीलैंड के पेसर ट्रेंट बोल्ट ने भी अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। अब बोल्‍ट आईपीएल जैसी लीग में खेलते हुए दिखेंगे। वहीं, नीदरलैंड के सायब्रांड एंजलब्रेज्‍ट ने भी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 खत्‍म होने के एक हफ्ते के भीतर अंतरराष्‍ट्रीय टी20 क्रिकेट से संन्‍यास लेने का ऐलान कर दिया था। इसके साथ ही युगांडा क्रिकेट टीम के कप्‍तान ब्रायन मसाबाने ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?