Dark Mode
  • day 00 month 0000
PM Modi Mann Ki Baat: कार्यक्रम का 115वां संस्करण, डिजिटल अरेस्ट को लेकर कही बात

PM Modi Mann Ki Baat: कार्यक्रम का 115वां संस्करण, डिजिटल अरेस्ट को लेकर कही बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश से 115 वीं बार मन की बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने ANIMATION और GAMING में भारत की तरक्की को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा, भारत एनिमेशन और गेमिंग में अपनी अलग पहचान बना रहा है । भारत में तेजी से गेमिंग स्पेस का भी विस्तार हो रहा है और भारत के गेम्स पूरी दुनिया में फेमस हो रहे हैं। पीएम ने कहा की मैंने लीडिंग गेमर्स के साथ मुलाकात की थी और इस दौरान मुझे भारत के गेम्स की क्रीएटिविटी को जानने और समझने का मौका मिला।

पीएम मोदी (PM Modi) ने इस दौरान कहा, आज भारत के लोग विदेशी प्रोडक्शन का अहम हिस्सा बन रहा है। अभी की स्पाइडर-मैन (Spider-Man) हो या ट्रांसफोर्मर्स (Transformers) हो इन दोनों फिल्मों में हरिनारायण राजीव के काम को लोगों ने खूब सहराया है। उन्होंने कहा, आज हमारे युवा ऐसा कंटेंट तैयार कर रहे हैं जिनमें भारतीय संस्कृति की झलक होती है और इन्हें पूरी दुनिया में देखा जा रहा है। 

पीएम मोदी का डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) जैसे फ्रॉड पर वार
पीएम मोदी ने आज डिजिटल अरेस्ट जैसे फ्रॉड पर कहा की इन से डरने की जरुरत नहीं है उन्होंने उन्होंने डिजिटल अरेस्ट जैसे फ्रॉड से बचने के लिए तीन स्टेप रुको, सोचो और एक्शन लो अपनाने की बात कही।
रुको :- पीएम ने कहा- कॉल आते ही, 'रुकें' घबराएं नहीं, शांत रहें, जल्दबाजी में कोई कदम न उठाएं, किसी को अपनी निजी जानकारी न दें। स्क्रीन शॉट लें और रिकॉर्डिंग जरूर करें।
सोचो :- पीएम ने कहा- कोई भी सरकारी एजेंसी फोन पर धमकी नहीं देती, वीडियो कॉल पर पूछताछ नहीं करती, न पैसे मांगती है। अगर ऐसा है तो समझिए कुछ गड़बड़ है।
एक्शन लो :- इसके बाद तीसरा स्टेप पर कहा की 'एक्शन लो' फॉलो करें। राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 डायल करें।

 

भारत बन गया “मेक फॉर वर्ल्ड” (Make for World)
पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत पर बात करते हुए कहा, आत्मनिर्भरता हमारी पॉलिसी ही नहीं फैशन बन गया है । आत्मनिर्भर भारत अब हर सेक्टर में कमाल कर रहा है। पीएम ने कहा एक समय में मोबाइल फोन इमपोर्ट करने वाला भारत आज दुनिया में बड़ा उत्पादक बन गया है। कभी दुनिया में सबसे ज्यादा डिफेंस का सामान खरीदने वाला भारत आज 85 देशों को एक्सपोर्ट भी कर रहा है।  स्पेस टेक्नोलोजी में भी आगे बढ़ रहा है। आत्मनिर्भर भारत अभियान जन अभियान बन रहा है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?