Dark Mode
  • day 00 month 0000
चेन्नई एयरफोर्स हादसे के पीड़ितों को 5-5 लाख रुपए देगी स्टालिन सरकार

चेन्नई एयरफोर्स हादसे के पीड़ितों को 5-5 लाख रुपए देगी स्टालिन सरकार

Chennai Air Show: इंडियन एयरफोर्स (IAF) की 92वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित किए गए एयर शो में 5 लोगों की मौत मामले को लेकर तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सुब्रमण्यन ने अपडेट जानकारी साझा की है। उन्होंने बताया कि आयोजन में लोगों की संभावित भीड़ के मद्देनजर कार्यक्रम स्थल पर डॉक्टर्स और नर्सेज की मेडिकल टीम तैनात की गई थी। मरीना बीच पर पैरामेडिकल टीमें तैनात की गई थीं और पानी की भी व्यवस्था की गई थी। इसके बावजूद भीषण गर्मी के चलते काफी संख्या में लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इनमें से 5 लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन इससे पहले बीच रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

 

मृतकों के आश्रितों को दिए जाएंगे 5-5 लाख रुपए
मामले में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री की ओर से कहा गया है कि मुझे यह जानकर अत्यंत पीड़ा और दुःख हुआ कि अधिक गर्मी और अन्य चिकित्सा कारणों से 5 लोगों की जान चली गई। इसके साथ ही मुख्यमंत्री स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों और रिश्तेदारों के प्रति अपनी संवेदना जताते हुए प्रत्येक पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5-5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दिए जाने का ऐलान किया।

 

मुख्यमंत्री की ओर से जारी बयान में आगे सावधानी बरतने की कही गई बात
मुख्यमंत्री आवास से जारी बयान में हादसे को लेकर कहा गया है कि चेन्नई मरीना में IAF एयर शो आयोजित करने की व्यवस्था की गई थी। IAF की आवश्यकता और मांग के अनुसार सुविधाएं और प्रशासन सहायता प्रदान की गई थी। अग्निशमन और बचाव विभाग, पुलिस विभाग के समन्वय से चेन्नई के लोगों को एक शानदार कार्यक्रम प्रदान करने की व्यवस्था की गई थी। चेन्नई निगम और स्वास्थ्य विभाग की वजह से भगदड़ टल गई। अप्रत्याशित भीड़ के कारण, जनता को अपने वाहनों तक पहुंचने और सार्वजनिक परिवहन तक पहुंचने में परेशानी हुई। अगली बार जब इसी तरह के बड़े आयोजन की योजना बनाई जाएगी तो हम अधिक ध्यान केंद्रित करेंगे और व्यवस्था की जाएगी।

 

एआईएडीएमके ने मांगा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा
उधर मामले को लेकर राज्य में प्रमुख विपक्षी दल एआईएडीएमके ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफा देने की मांग की है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?