
13 अप्रैल को राजस्थान में क्या रहा खास, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें
-
Renuka
- April 13, 2025
राजस्थान की 13 अप्रैल की महत्वपूर्ण समाचार
1. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बैसाखी पर्व पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इसे अन्नदाता किसानों के परिश्रम और पुरुषार्थ का प्रतीक बताते हुए सभी के जीवन में समृद्धि, उल्लास और ऊर्जा लाने की कामना की। मुख्यमंत्री ने बैसाखी को नई फसल और नई उमंग का स्वागत करने वाला पर्व बताया।
2. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने सरदुलगंज में जनसुनवाई की, जहां ग्रामीणों ने पानी, बिजली, सड़क, स्कूल और स्वास्थ्य केंद्रों में रिक्त पदों जैसी समस्याओं को उठाया। मंत्री ने अधिकारियों को शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए और सरकार की योजनाओं के लाभान्वयन पर जोर दिया।
3. भिवाड़ी के समीप टपूकड़ा पंचायती हनुमान मंदिर प्रांगण में दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसमें अखंड रामायण पाठ के समापन के बाद हवन यज्ञ और आरती का आयोजन किया गया। साथ ही शाम को भव्य शोभा यात्रा मंदिर से शुरू होकर टपूकड़ा के विभिन्न मार्गों से होती हुई वापस मंदिर पहुंची, जहां महा आरती और प्रसाद वितरण किया गया।
4. महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान जयपुर ने समाजसेवी और रंगकर्मी इंदर सिंह दहिया को "महात्मा ज्योतिबा सम्मान - 2025" से सम्मानित किया। इस अवसर पर कैप्टन श्योनारायण सैनी को सामूहिक विवाह में उनके योगदान के लिए "सामूहिक विवाह समिति सम्मान - 2025" दिया गया। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, विधायक शोभा रानी कुशवाह और अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
5. डीग में जगवाइन धर्मशाला में राजस्थान पेंशनर समाज शाखा डीग का प्रथम जिला सम्मेलन और वृद्धजन सम्मान समारोह आयोजित हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम और अतिरिक्त मुख्य अतिथि विधायक डॉ. शैलेश सिंह ने शिरकत की। इस अवसर पर 90 वर्षीय पेंशनर्स को सम्मानित किया गया। विधायक डॉ. शैलेश सिंह ने पेंशनर समाज के भवन निर्माण के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा की।
6. बारां में शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने मिनी सचिवालय में समीक्षा बैठक कर स्वच्छ भारत मिशन, जल स्वावलंबन, गोबरधन परियोजना, अन्नपूर्णा रसोई और मिशन हरियालों राजस्थान जैसी योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की। मंत्री ने ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था को सख्ती से लागू करने और एक व्यक्ति को दो से अधिक पंचायतों में टेंडर नहीं देने के निर्देश दिए।
7. डीग में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई गई, जिसमें विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में राम और हनुमान के जयकारों के साथ बैंडबाजों की धुन पर महिला-पुरुष नाचते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए विभिन्न हनुमान मंदिरों का दौरा किया। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कई प्रमुख नेता और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
8. बारां में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने मिनी सचिवालय परिसर में 'बर्तन बैंक योजना' का शुभारंभ किया, जो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशा के अनुरूप प्लास्टिक मुक्त ग्रामीण समाज की ओर एक बड़ा कदम है। इस योजना के तहत ग्राम पंचायतों से मात्र 3 रुपये में बर्तन सेट किराए पर मिलेंगे।
9. हनुमान जयंती के अवसर पर भिवाड़ी के गोपेश्वर महादेव मंदिर में बांके बिहारी सेवा दल ट्रस्ट द्वारा आयोजित 108 अखंड रामचरितमानस पाठ और विशाल यज्ञ का भव्य समापन 12 अप्रैल को हुआ। इस दौरान 24 घंटे चले कार्यक्रम में 108 संगीतमय सुंदरकांड पाठ और विशाल भंडारे में 3 से 4 हजार भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।
10. उतर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल में दो हाईटेक रेलवे स्टेशन तैयार हो चुके हैं। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत बीकानेर मंडल के 22 स्टेशनों का पुर्नविकास है। इसके साथ ही लालगढ़ स्टेशन का पुनर्विकास कार्य भी अंतिम चरण में है। बीकानेर मंडल में कुल 22 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाना है।
11. राजस्थान में नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला, जो रविवार को कम होता नजर आया। बीते 24 घंटे में कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने 14 से 16 अप्रैल तक प्रदेश में हीटवेव को लेकर चेतावनी जारी की है।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (905)
- अपराध (94)
- मनोरंजन (250)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (396)
- खेल (263)
- धर्म - कर्म (428)
- व्यवसाय (142)
- राजनीति (503)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (282)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (154)
- दिल्ली (185)
- महाराष्ट्र (100)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (142)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (68)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (234)
- वीडियो (789)
- पंजाब (16)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (24)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..