शी जिनपिंग से मुलाकात कर आए ट्रंप ने दे डाली चीन को चेतावनी
-
Anjali
- November 3, 2025
डोनाल्ड ट्रंप ने शी जिनपिंग के साथ मुलाकात के बाद बड़ा बयान दिया है। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने कहा कि अगर चीन ने ताइवान पर हमला किया, तो उसे उसके नतीजे पता हैं। यह ट्रंप का बयान अमेरिका और चीन के बीच फिर से बढ़ते चीन-अमेरिका तनाव को और हवा दे सकता है। ट्रंप ने CBS को दिए इंटरव्यू में कहा कि शी जिनपिंग हालात को ‘बहुत अच्छी तरह समझते हैं’। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में चीन ने कभी ताइवान पर कार्रवाई नहीं की क्योंकि उन्हें पता था कि क्या होगा। इस बयान के बाद अमेरिका चीन संबंध एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
ट्रंप बोले- चीन समझता है क्या होगा अगर उसने हमला किया
जानकारी के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि शी जिनपिंग के साथ बैठक में ताइवान का मुद्दा सामने नहीं आया क्योंकि चीन खुद समझता है कि अगर वह कोई कदम उठाएगा तो क्या होगा। ट्रंप का बयान था, “मैं अपनी रणनीति नहीं बताना चाहता, लेकिन चीन जानता है कि अगर उसने कोई हमला किया तो क्या होगा।” इस तरह का चीन को चेतावनी भरा बयान ऐसे समय में आया है जब इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन-अमेरिका तनाव बढ़ता जा रहा है। ट्रंप ने दोहराया कि उनके राष्ट्रपति कार्यकाल में चीन ने ताइवान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, क्योंकि शी जिनपिंग को नतीजे भली-भांति पता थे।
‘ट्रंप के समय चीन कुछ नहीं करता था’, बोले पूर्व राष्ट्रपति
ट्रंप का बयान यह भी साफ करता है कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान अमेरिका चीन संबंध सख्त निगरानी में थे। उन्होंने कहा कि शी जिनपिंग और उनके अधिकारी खुद कहते थे कि जब तक ट्रंप राष्ट्रपति हैं, चीन कोई कदम नहीं उठाएगा। इस तरह की चीन को चेतावनी ने चीन की नीति पर असर डाला था। अब एक बार फिर ट्रंप का यह बयान ताइवान मुद्दे पर चीन-अमेरिका तनाव को नई दिशा दे सकता है।
अमेरिकी रक्षा मंत्री ने जताई चीन की गतिविधियों पर चिंता
इस बीच अमेरिका चीन संबंध को लेकर अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने भी चीन की बढ़ती सैन्य गतिविधियों पर चिंता जताई। उन्होंने मलेशिया में चीन के रक्षा मंत्री से मुलाकात के दौरान ट्रंप का बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि ताइवान और साउथ चाइना सी के आसपास चीन की आक्रामकता बढ़ी है, जो पूरे क्षेत्र के लिए खतरा है। डोनाल्ड ट्रंप की तरह उन्होंने भी कहा कि अमेरिका टकराव नहीं चाहता, लेकिन अपने हितों की रक्षा के लिए तैयार है। यह बयान भी अप्रत्यक्ष रूप से चीन को चेतावनी माना जा रहा है। इस मीटिंग के बाद चीन-अमेरिका तनाव और बढ़ सकता है।
2027 तक हमले की तैयारी कर रहा चीन
रिपोर्ट्स के अनुसार शी जिनपिंग ने अपनी सेना को 2027 तक ताइवान पर संभावित हमले के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है। इस खुलासे ने अमेरिका चीन संबंध को और अधिक जटिल बना दिया है। ट्रंप का बयान इस समय आया है जब चीन तेजी से अपनी मिलिट्री ताकत बढ़ा रहा है। अमेरिकी इंटेलिजेंस का दावा है कि बीजिंग की बढ़ती तैयारियां इंडो-पैसिफिक में शक्ति संतुलन के लिए चुनौती हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस पर कहा था कि चीन जानता है कि अगर उसने कोई आक्रामक कदम उठाया तो नतीजे गंभीर होंगे। यह सीधा चीन को चेतावनी देने जैसा है, जो मौजूदा चीन-अमेरिका तनाव को दर्शाता है।
टैरिफ और रूस-यूक्रेन मुद्दे पर भी बोले ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने शी जिनपिंग के साथ बातचीत के अलावा ट्रंप का बयान में टैरिफ और रूस-यूक्रेन विवाद पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि टैरिफ अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी के लिए जरूरी हैं। चीन समेत कई देशों ने सालों तक अमेरिका के खिलाफ टैरिफ का इस्तेमाल किया, लेकिन अब समय बदल गया है। ट्रंप का यह रुख भी चीन को चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है। इस बीच रूस-यूक्रेन विवाद पर उन्होंने कहा कि लाखों लोग मारे जा चुके हैं और अब इस युद्ध का अंत जरूरी है। उनके इस बयान ने अमेरिका चीन संबंध के साथ-साथ वैश्विक राजनीति में उनकी सक्रियता को भी फिर चर्चा में ला दिया है।
फिलीपींस-कनाडा गठजोड़ से चीन पर बढ़ा दबाव
जानकारी के मुताबिक, चीन-अमेरिका तनाव के बीच फिलीपींस और कनाडा ने चीन के खिलाफ नया रक्षा समझौता किया है। इसे भी अप्रत्यक्ष रूप से शी जिनपिंग के खिलाफ चीन को चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है। इस समझौते से क्षेत्रीय देशों के बीच एक नया गठजोड़ बन रहा है, जो अमेरिका चीन संबंध पर असर डाल सकता है। डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद अब एशिया-प्रशांत क्षेत्र में हालात और संवेदनशील हो गए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप का बयान आने वाले महीनों में चीन की विदेश नीति को प्रभावित कर सकता है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2426)
- अपराध (163)
- मनोरंजन (441)
- शहर और राज्य (340)
- दुनिया (1038)
- खेल (454)
- धर्म - कर्म (771)
- व्यवसाय (193)
- राजनीति (597)
- हेल्थ (209)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (572)
- हरियाणा (80)
- मध्य प्रदेश (74)
- उत्तर प्रदेश (291)
- दिल्ली (336)
- महाराष्ट्र (211)
- बिहार (358)
- टेक्नोलॉजी (225)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (133)
- शिक्षा (126)
- नुस्खे (97)
- राशिफल (431)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (26)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (28)
- तेलंगाना (3)
- छत्तीसगढ (11)
- गुजरात (23)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (15)
- असम (2)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (4)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (65)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..