ट्रंप ने PM मोदी की खुले मंच से की तारीफ, टैरिफ डील पर लेकर कही ये बात
-
Manjushree
- October 29, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की तारीफों के पुल बांधे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के बसान में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (APEC) शिखर सम्मेलन में संबोधित किया। जिसमें उन्होंने मोदी के तारीफों के पुल बांधते हुए 'नाइस लुकिंग मैन' यानी 'सबसे अच्छे दिखने वाले व्यक्ति' बताया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि जिन्हें देखकर लगता है जैसे 'आपके पिता हों।'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को 'किलर' यानी सख्त और मजबूत नेता करार दिया। ट्रंप ने कहा- पीएम मोदी बोले कि नहीं, हम लड़ेंगे। मैंने कहा वाह, यह वही आदमी है जिसे मैं जानता हूं। उन्होंने आगे कहा, मैंने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया और कहा कि हम आपके साथ व्यापार नहीं कर सकते। ट्रंप के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि हमें व्यापार करना ही चाहिए।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में भारत-पाकिस्तान युद्ध का जिक्र कर फिर से पुराना सीजफायर वाला राग भी अलापते हुए दावा किया कि उनकी इस मध्यस्थता से भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम हो गया था, हालांकि भारत ने इस दावे को खारिज किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, 'अगर आप भारत और पाकिस्तान की बात करें, तो मैं भारत के साथ व्यापार सौदा कर रहा था। मुझे प्रधानमंत्री मोदी के प्रति बहुत सम्मान और प्यार है। वे दोनों एक-दूसरे पर हमला करने की तैयारी में थे। मैंने दोनों देशों के नेतृत्व को कहा कि अगर वे लड़ते रहेंगे, तो अमेरिका उनके साथ कोई व्यापार नहीं करेगा।'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हमने स्पष्ट कहा कि हम ट्रेड कर रहे हैं, तो आपको एक-दूसरे पर गोलीबारी बंद करनी होगी। आपको युद्ध रोकना होगा और उन्होंने युद्ध रोक दिया। ट्रंप ने दावा किया कि हमने साफ कह दिया था कि हर देश पर 250 फीसदी टैरिफ लगाएंगे। इसका मतलब है कि आप कभी व्यापार नहीं करेंगे और 48 घंटे के भीतर युद्ध खत्म हो गया।
डोनाल्ड ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक वार्ता जारी है। अमेरिकी प्रशासन ने भारतीय आयात पर 50% तक टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जिनमें से 25% टैरिफ अगस्त से लागू किए गए हैं। ये अतिरिक्त टैरिफ भारत के रूस से तेल आयात को लेकर लगाए गए हैं।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2425)
- अपराध (163)
- मनोरंजन (441)
- शहर और राज्य (340)
- दुनिया (1037)
- खेल (453)
- धर्म - कर्म (771)
- व्यवसाय (193)
- राजनीति (597)
- हेल्थ (209)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (572)
- हरियाणा (80)
- मध्य प्रदेश (74)
- उत्तर प्रदेश (291)
- दिल्ली (336)
- महाराष्ट्र (211)
- बिहार (358)
- टेक्नोलॉजी (225)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (133)
- शिक्षा (126)
- नुस्खे (97)
- राशिफल (430)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (26)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (28)
- तेलंगाना (3)
- छत्तीसगढ (11)
- गुजरात (23)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (15)
- असम (2)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (4)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (65)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..