
पुतिन के करीबी की धमकी के बाद ट्रंप अलर्ट, रूस के पास भेजीं दो परमाणु पनडुब्बियां
-
Anjali
- August 2, 2025
पुतिन के करीबी की धमकी ने एक बार फिर अमेरिका और रूस (US and Russia) के बीच तनाव बढ़ा दिया है। रूस के पूर्व राष्ट्रपति (US and Russia) और पुतिन के करीबी सहयोगी दिमित्री मेदवेदेव (Dmitry Medvedev) के 'डेड हैंड' वाले बयान के बाद अब ट्रंप अलर्ट मोड में आ गए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने तुरंत रूस के पास दो परमाणु पनडुब्बियां तैनात करने का आदेश जारी किया है।
दो न्यूक्लियर सबमरीन तैनाती को लेकर ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'सोशल ट्रूथ' पर पोस्ट करते हुए कहा कि "शब्द कभी-कभी उम्मीद से कहीं ज्यादा बड़ा असर डाल सकते हैं।" उन्होंने साफ किया कि पुतिन के करीबी की धमकी महज बयान नहीं, बल्कि संभावित खतरे का संकेत हो सकती है और इसलिए ट्रंप की सैन्य तैयारी पूरी तरह एक्टिव मोड में है।
ट्रंप (Trump) ने कहा कि उन्होंने दो परमाणु शक्ति संपन्न दो न्यूक्लियर सबमरीन तैनात करने का फैसला किया है ताकि यदि रूस की ओर से कोई सैन्य हरकत हो तो अमेरिका तैयार रहे। उन्होंने कहा कि यह कदम सिर्फ सुरक्षा के लिहाज से है और रूस के पास दो परमाणु पनडुब्बियां तैनात करने का मकसद चेतावनी देना भी है।
मेदवेदेव (Medvedev) ने हाल ही में ट्रंप को 'डेड इकोनॉमी' वाले बयान पर घेरते हुए कहा था कि अमेरिका को 'डेड हैंड' की ताकत को नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर मेरे शब्दों से ट्रंप अलर्ट हो गए हैं, तो इसका मतलब है कि रूस सही दिशा में है। यह बयान अब अमेरिका में चिंता का कारण बन चुका है और इसकी वजह से दो न्यूक्लियर सबमरीन तैनाती का फैसला लिया गया।
इस बयान पर जवाब देते हुए ट्रंप ने कहा कि मेदवेदेव अब भी खुद को राष्ट्रपति समझते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि "उसे अपनी जुबान पर लगाम लगानी चाहिए।" इसके साथ ही ट्रंप ने पुतिन के करीबी की धमकी को अमेरिका की सुरक्षा के लिए गंभीर बताते हुए कहा कि ट्रंप की सैन्य तैयारी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त है।
जानकारी के मुताबिक ट्रंप ने रूस को यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए पहले 50 दिन और अब सिर्फ 10 दिन की मोहलत दी है। इस अल्टीमेटम के जवाब में मेदवेदेव ने कहा कि अमेरिका इस तरह की भाषा से खुद को पूर्ण युद्ध के करीब ला रहा है। इसी तनाव के चलते रूस के पास परमाणु पनडुब्बियां भेजने का ट्रंप का फैसला सामने आया है।
हालांकि, अमेरिकी प्रशासन ने यह साफ नहीं किया है कि न्यूक्लियर सबमरीन तैनाती किस लोकेशन पर की गई है। लेकिन सैन्य विशेषज्ञों का मानना है कि यह क्षेत्र पूर्वी यूरोप या अटलांटिक हो सकता है। अमेरिका का यह कदम साफ संकेत देता है कि ट्रंप की सैन्य तैयारी अब सिर्फ कड़ी बयानबाजी नहीं, बल्कि रणनीतिक एक्शन में बदल चुकी है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1: पुतिन के किस करीबी ने अमेरिका को धमकी दी है?
Ans. पुतिन के करीबी और रूस के पूर्व राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव ने ट्रंप को ‘डेड हैंड’ की ताकत याद दिलाकर चेतावनी दी है।
Q2: धमकी के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने क्या प्रतिक्रिया दी?
Ans. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मेदवेदेव के बयान को हल्के में नहीं लिया जा सकता और इसी कारण दो न्यूक्लियर सबमरीन रूस के पास तैनात की गई हैं।
Q3: क्या अमेरिका ने रूस के पास वाकई दो परमाणु पनडुब्बियां भेजी हैं?
Ans. हां, ट्रंप ने स्वयं 'सोशल ट्रूथ' प्लेटफॉर्म पर इसकी पुष्टि की कि दो न्यूक्लियर सबमरीन रूस के पास सुरक्षा के लिहाज से तैनात की गई हैं।
Q4: कौन सी परमाणु पनडुब्बियां रूस के पास तैनात की गई हैं?
Ans. सरकारी तौर पर इनके नाम की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सैन्य विशेषज्ञों का मानना है कि यह ओहायो-क्लास या वर्जीनिया-क्लास की पनडुब्बियां हो सकती हैं।
Q5: क्या यह स्थिति तीसरे विश्व युद्ध की ओर संकेत करती है?
Ans. फिलहाल यह सिर्फ चेतावनी और सैन्य तैयारी का हिस्सा है, लेकिन तनाव लगातार बढ़ रहा है जो वैश्विक टकराव की ओर इशारा कर सकता है।
Q6: क्या अमेरिका और रूस के बीच तनाव और बढ़ सकता है?
Ans. जी हां, मेदवेदेव के तीखे बयान और ट्रंप की सैन्य प्रतिक्रिया से साफ है कि आने वाले दिनों में US और Russia के बीच तनाव और बढ़ सकता है।
Q7: क्या नाटो (NATO) भी इस स्थिति में शामिल है?
Ans. फिलहाल NATO की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन अगर स्थिति बिगड़ती है तो NATO की भूमिका अहम हो सकती है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1872)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (303)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (774)
- खेल (360)
- धर्म - कर्म (568)
- व्यवसाय (168)
- राजनीति (542)
- हेल्थ (174)
- महिला जगत (50)
- राजस्थान (447)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (54)
- उत्तर प्रदेश (206)
- दिल्ली (227)
- महाराष्ट्र (150)
- बिहार (145)
- टेक्नोलॉजी (172)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (95)
- शिक्षा (107)
- नुस्खे (72)
- राशिफल (344)
- वीडियो (1043)
- पंजाब (32)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (74)
- उत्तराखंड (4)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..