Dark Mode
  • day 00 month 0000
ट्रंप ने PM मोदी को जन्मदिन पर किया फोन, बधाई के साथ बोले-पार्टनरशिप पहुंचेगी नई ऊंचाइयों पर,जानें मोदी का जवाब

ट्रंप ने PM मोदी को जन्मदिन पर किया फोन, बधाई के साथ बोले-पार्टनरशिप पहुंचेगी नई ऊंचाइयों पर,जानें मोदी का जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी जन्मदिन कॉल करके उन्हें बधाई दी। दोनों नेताओं के बीच फोन पर लंबी बातचीत हुई, जिसमें भारत-अमेरिका साझेदारी और वैश्विक मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। मोदी ट्रंप बातचीत को दोनों देशों के रिश्तों को नई ऊंचाई पर ले जाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

 

पीएम मोदी जन्मदिन पर ट्रंप की बधाई

 

जानकारी के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी जन्मदिन कॉल में प्रधानमंत्री को ‘मित्र’ कहकर संबोधित किया और उनके नेतृत्व की जमकर तारीफ की। ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत शानदार काम कर रहे हैं और भारत को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहे हैं। इस गर्मजोशी भरी मोदी ट्रंप बातचीत के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध और भारत-अमेरिका रिश्तों पर भी बात हुई।

 

भारत-अमेरिका साझेदारी को मिलेगी मजबूती

 

जानकारी के मुताबिक फोन कॉल के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि वे भारत-अमेरिका साझेदारी को नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि वे भी इस साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए समर्पित हैं। इस तरह की मोदी ट्रंप बातचीत दोनों देशों के रिश्तों के भविष्य को मजबूत बनाती है।

 

रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा

 

ट्रंप ने पीएम मोदी जन्मदिन कॉल के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि युद्ध समाप्त करने के लिए भारत की भूमिका और समर्थन बेहद अहम है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, “नरेंद्र, रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को समाप्त करने में आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।” इस मोदी ट्रंप बातचीत ने एक बार फिर यह स्पष्ट किया कि भारत वैश्विक मुद्दों पर एक अहम खिलाड़ी है।

 

पीएम मोदी का धन्यवाद संदेश

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट कर अमेरिकी राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा – “मेरे मित्र राष्ट्रपति ट्रंप, मेरे 75वें पीएम मोदी जन्मदिन पर आपके फोन कॉल और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। आपकी तरह मैं भी भारत-अमेरिका साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।” इस तरह की मोदी ट्रंप बातचीत ने दोनों नेताओं की व्यक्तिगत मित्रता और देशों के बीच भरोसे को और मजबूत किया।

 

 

 

पीएम मोदी का मध्य प्रदेश दौरा

 

अपने 75वें पीएम मोदी जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में रहेंगे। वे धार जिले के भैंसोला गांव जाएंगे और महिलाओं व परिवारों के लिए स्वास्थ्य और पोषण अभियान की शुरुआत करेंगे। साथ ही पीएम मोदी टेक्सटाइल इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास करेंगे। यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘5F’ विजन (Farm → Fibre → Factory → Fashion → Foreign) पर आधारित है, जिससे देश को टेक्सटाइल हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

 

टैरिफ विवाद के बीच बातचीत

 

जानकारी के मुताबिक मोदी ट्रंप बातचीत ऐसे समय हुई है, जब दोनों देशों के बीच टैरिफ को लेकर तनाव है। अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर 50% शुल्क लगाया है, जबकि भारत ने इसे अनुचित बताया था। इसके बावजूद भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत बनाने के लिए यह बातचीत बेहद अहम मानी जा रही है। दोनों देशों के बीच चल रही व्यापार वार्ता से भविष्य में सकारात्मक परिणाम निकलने की उम्मीद है।

 

 ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?