Dark Mode
  • day 00 month 0000
एक मंच पर नजर आए ट्रंप और एलॉन मस्क, मुलाकात की यह है वजह

एक मंच पर नजर आए ट्रंप और एलॉन मस्क, मुलाकात की यह है वजह

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donal Trump) और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) यूएस के एरिजोना (Arizona) में दोनों एक साथ बैठे दिखाई दिए। ट्रंप समर्थक कार्यकर्ता और टर्निंग पॉइंट यूएसए के संस्थापक चार्ली किर्क की श्रद्धांजलि सभा में दोनों ने बातचीत की।

 

बता दें कि इसी साल मई में मस्क ने ट्रंप सरकार से सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) प्रमुख के रूप में अपना इस्तीफा दे दिया था और उसके बाद से दोनों के बीच मनमुटाव शुरू हो गये थे । दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ खूब बयानबाजी भी की थी। ऐसे में ट्रंप एलॉन मस्क मुलाकात और बातचीत चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

कल, 21 सितंबर को दिवंगत कंजर्वेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की याद में श्रद्धांजलि सभा करवाई गई थी जो एरिजोना के ग्लेंडेल में स्टेट फार्म स्टेडियम में आयोजित हुई। यहां पर ट्रंप और एलॉन मस्क को हाथ मिलाते और बातचीत करते देखा गया। एरिज़ोना में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में ट्रंप के साथ उनके परिवार के सदस्य और सीनियर रिपब्लिकन लीडर्स भी मौजूद थे।

 

21 सितंबर को  व्हाइट हाउस के सोशल मिडिया के एकाउंट से  ट्रंप एलॉन मस्क मुलाकात को हाईलाइट किया गया था। ट्रंप और मस्क के बीच बातचीत तस्वीर को व्हाइट हाउस ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। इसके कैप्शन में लिखा गया, "अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप और एलॉन मस्क, चार्ली के लिए।

 

एलॉन मस्क (Elon Musk) ने भी इस मौके पर X पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह ट्रंप के साथ नजर आ रहे हैं, और उन्होंने कैप्शन लिखा- फॉर चार्ली।

 

कंजरवेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की यूटा वैली विश्वविद्यालय में चार्ली किर्क को 10 सितंबर को एक भाषण के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में 22 वर्षीय टायलर रॉबिन्सन को गिरफ्तार किया गया। डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि जल्द ही चार्ली को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, द प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ फ्रीडम से सम्मानित किया जाएगा।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?