Dark Mode
  • day 00 month 0000
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पहलगाम हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पहलगाम हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में शहीदों की याद में शोक का माहौल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। वहीं इस हमले में करीब 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। बता दें कि इस हमले को लेकर आज यानी 28 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने एक विशेष सत्र आयोजित किया और मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि सदन की शुरुआत 2 मिनट के मौन के साथ की गई । वहीं स्पीकर अब्दुल रहीम राठेर ने कहा कि- यह हमला बहुत दुखद है। उन्होंने निर्दोष पर्यटकों की हत्या की निंदा करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।


उपमुख्यमंत्री ने पेश किया प्रस्ताव

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पहलगाम हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने सरकार की ओर से एक प्रस्ताव भी पेश किया। वहीं उन्होंने कहा कि- यह हमला बेहद बर्बर और अमानवीय था, साथ ही उन्होंने इसे देश की एकता और शांति पर सीधा हमला बताया। इसके बाद कहा कि- राज्य सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है और दोषियों को सजा दिलाने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी। 

सीएम उमर अब्दुल्ला का बयान

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि- यह हमला पहली बार नहीं है, इससे पहले भी कश्मीर घाटी में कई हमले हो चुके हैं। इसी के साथ उन्होंने याद दिलाया कि डोडा, कश्मीरी पंडितों की बस्तियों और सिख समुदाय पर भी हमले हुए हैं। साथ ही सीएम उमर ने कहा कि- यह हमला बीते 21 सालों में सबसे बड़ा है, हम बंदूक से आतंक को काबू में ला सकते हैं, लेकिन उसे पूरी तरह खत्म नहीं कर सकते। इसके लिए हमें मिलकर काम करना होगा।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पहलगाम हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कब हुआ पहलगाम हमला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमला में 22 अप्रैल 2025 को हुआ, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल भी हुए। जानकारी के मुताबिक- जिन लोगों की जान चली गई, उनमें से ज्यादातर लोग देश के अलग-अलग हिस्सों से आए हुए थे। लेकिन अचानक हुए इस हमले ने सब कुछ तबाह कर दिया। जिसके चलते पूरे देशभर में शोक की लहर दौड़ गई । कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस घटना की निंदा की और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया। केंद्र सरकार ने भी राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के आदेश भी दिए है।

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?