Dark Mode
  • day 00 month 0000
राजस्थान की आज की महत्वपूर्ण खबरें

राजस्थान की आज की महत्वपूर्ण खबरें

जानिए आज क्या रहा राजस्थान में खास

1. जयपुर में शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर अंबेडकर सर्कल पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने समाज में समानता, न्याय और दलितों के अधिकारों की आवाज उठाई। मंत्री ने सभी से उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया।

2. केंद्रीय मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र सिंह ने बहरोड़ कृषि उपज मंडी के विस्तार कार्य का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। वहीं सवा दो करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट के लिए 22.5 बीघा भूमि अधिग्रहित की गई है। मंडी के विस्तार से क्षेत्र के किसानों को बेहतर सुविधाएं और लाभ मिलेंगे।

3. श्रीगंगानगर में अंबेडकर जयंती पर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित विचार गोष्ठी में जिलाध्यक्ष अंकुर मगलानी ने बाबा साहेब को समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व का प्रतीक बताते हुए उनकी विचारधारा को आज भी प्रासंगिक बताया। उन्होंने भाजपा-आरएसएस पर संविधान और दलित हितों को कमजोर करने का आरोप लगाया। साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अंबेडकर की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

4. कोटा में अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत श्रीनाथ पुरम फायर स्टेशन से जागरूकता रैली के साथ हुई, जिसे नगर निगम आयुक्त अनुराग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शहीद अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि सप्ताह भर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इनमें आग बुझाने के तरीके और आपात स्थिति में बचाव के डेमो भी शामिल होंगे।

5. जयपुर में राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरुआत वी.के.आई. फायर स्टेशन पर कार्यक्रम के साथ हुई, जहां 1944 के अग्निकांड में शहीद हुए 66 फायर कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जागरूकता रैली निकाली गई और आमजन को आग से बचाव के उपायों की जानकारी देने के लिए पंपलेट भी जारी किया गया।

6. श्रीगंगानगर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने अंबेडकर चौक पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर लेख और क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुभाष कुमार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

7. चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार ने बीकानेर दौरे के दौरान सी एम मूंधड़ा मेमोरियल चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्मित मेडिसिन विंग का निरीक्षण किया। उन्होंने इस परियोजना की सराहना करते हुए इसे बीकानेर संभाग के रोगियों के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात बताया। अस्पताल के निर्माण कार्य में तेजी से प्रगति हो रही है और इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं जैसे 527 बैड, वेटिंग एरिया शामिल हैं, जो इसे राज्य का मॉडल अस्पताल बनाएंगे।

8. कोटा के नयापुरा अंबेडकर सर्किल पर बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के आसपास करोड़ों रुपए खर्च किए जाने के बावजूद स्थिति दयनीय है। रेलिंग टूटी हुई है, पिलर निकला हुआ है और दीवार जर्जर हो रही है। अंबेडकर जयंती पर जहां लोग श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंच रहे हैं, वहीं प्रशासन की ओर से इस स्थल की मरम्मत नहीं की गई है, जिससे लोगों में असंतोष व्याप्त है।

9. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने टोंक दौरे के दौरान अंबेडकर जयंती पर एक किताब का विमोचन किया और कांग्रेस पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के कार्यक्रम में भाग लिया। पायलट ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों सरकारें हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही हैं, और वर्तमान सरकार संविधान की भावना के अनुसार कार्य नहीं कर रही है।

10. श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 29 किलो 600 ग्राम डोडा पोस्त और एक एल्टो कार बरामद की गई। पुलिस के अनुसार, आरोपी डोडा पोस्त सप्लाई करने की योजना बना रहे थे और उन्हें केदारलाल उप निरीक्षक की अगुवाई में पकड़ा गया।

11. शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर 18 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ में इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में खुली पंचायत आयोजित करेंगे, जिसमें शिक्षा, संस्कृत शिक्षा और पंचायती राज विभाग से संबंधित जनसुनवाई होगी। इस कार्यक्रम में अपनी शिकायतें मंत्री के समक्ष रखने के लिए नागरिकों को 15-16 अप्रैल तक आवेदन प्राप्त कर पंजीयन कराना होगा।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?