
Thama Teaser: आयुष्मान-रश्मिका की जोड़ी का धमाका, घंटेभर में मिले लाखों व्यूज
-
Anjali
- August 19, 2025
आयुष्मान-रश्मिका की रोमांटिक-हॉरर कहानी
मैडॉक हॉरर यूनिवर्स लगातार दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक धमाका करता आ रहा है। 2024 तो इस बैनर के लिए गोल्डन ईयर साबित हुआ। अब अगली बारी है Thama फिल्म अपडेट 2025 की। मंगलवार को Thama Teaser रिलीज़ हुआ और आते ही इंटरनेट पर छा गया। महज एक घंटे के अंदर Thama Teaser व्यूज लाखों पार कर गए। दर्शकों की नज़र अब सीधा Thama मूवी रिलीज़ पर है, जो इस साल दिवाली पर सिनेमाघरों में होने वाली है।
Thama Teaser – हॉरर और लव स्टोरी का अनोखा मिक्स
मैडॉक फिल्म्स का ये प्रोजेक्ट बेहद खास है क्योंकि यह उनकी पहली हॉरर-लव स्टोरी है। आयुष्मान-रश्मिका फिल्म का टीजर 1 मिनट 49 सेकंड लंबा है, जिसमें आयुष्मान खुराना रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री साफ झलक रही है। Thama Teaser की शुरुआत जंगल से होती है, जहां दोनों स्टार्स आमने-सामने खड़े हैं। यहां लव स्टोरी भी है और खतरनाक ट्विस्ट भी।
Thama Teaser व्यूज दिखाते हैं कि दर्शक इस जॉनर को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। बॉलीवुड मूवी Teaser में हॉरर, रोमांस और थ्रिल का कॉम्बिनेशन नया अनुभव देने वाला है। यही वजह है कि लोग लगातार कह रहे हैं कि Thama मूवी ट्रेलर रिलीज़ होते ही इंटरनेट तोड़ देगा।
नवाजुद्दीन बने वैम्पायर, मलाइका का डांस फ्लोर पर जलवा
Thama फिल्म अपडेट 2025 में सबसे बड़ा सरप्राइज है नवाजुद्दीन सिद्दीकी का वैम्पायर अवतार। Thama Teaser में उनकी झलक थोड़ी देर के लिए है लेकिन उन्होंने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी। वहीं ग्लैमर का तड़का मलाइका अरोड़ा ने लगाया है। Thama मूवी रिलीज़ में उनका स्पेशल डांस नंबर दिखेगा, जिसकी झलक बॉलीवुड मूवी Teaser में मिल चुकी है। गौर करने वाली बात ये है कि इससे पहले स्त्री में ‘कमरिया’, भेड़िया में ‘ठुमकेश्वरी’ और मुंज्या में स्पेशल डांस नंबर हिट रहे थे। अब Thama मूवी ट्रेलर और गाने से भी ऐसी ही उम्मीदें हैं।

आयुष्मान और रश्मिका की जोड़ी बनी चर्चा का विषय
आयुष्मान-रश्मिका फिल्म दर्शकों के लिए एकदम फ्रेश पेयरिंग है। Thama Teaser में दोनों का लव एंगल और रोमांटिक डायलॉग्स लोगों को खूब भा रहे हैं। एक सीन में सवाल आता है – “रह पाओगी मेरे बिना? 100 साल तक?” जवाब में रश्मिका कहती हैं – “100 साल तो क्या, एक पल के लिए भी नहीं।” यही पल दर्शकों के दिल में उतर गया है।
आयुष्मान खुराना रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार किसी बड़े प्रोजेक्ट में साथ आई है। सोशल मीडिया पर फैंस लिख रहे हैं कि यह बॉलीवुड मूवी धमाका साबित होगी।
जंगल का रहस्य और खौफ का खेल
Thama Teaser में एक सीक्वेंस ऐसा है जिसने फैंस को चौंका दिया – जब जंगल में आयुष्मान खुराना पर एक भालू हमला करता है। ये हिंट साफ करता है कि फिल्म में हॉरर और एक्शन दोनों का जबरदस्त मेल होगा।
Thama मूवी रिलीज़ से पहले ही ये सीन चर्चा में है। वहीं आयुष्मान-रश्मिका फिल्म में सिर्फ वैम्पायर ही नहीं बल्कि एक और रहस्यमयी शख्सियत है, जो सब कंट्रोल करता दिख रहा है। यही सस्पेंस फैंस को Thama मूवी ट्रेलर का और ज्यादा इंतजार करा रहा है।
दमदार स्टार कास्ट और डायरेक्शन
Thama फिल्म अपडेट 2025 में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के साथ परेश रावल, फैसल मलिक (‘पंचायत’ फेम), नवाजुद्दीन सिद्दीकी और मलाइका अरोड़ा जैसे सितारे हैं। इतने पावरफुल स्टार्स को एक फ्रेम में देखने का अनुभव वाकई खास होगा। फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदर कर रहे हैं और प्रोड्यूसर हैं दिनेश विजन।
बॉलीवुड मूवी Teaser के बाद अब उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं कि Thama मूवी रिलीज़ पर यह प्रोजेक्ट बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करेगा।

फैंस की प्रतिक्रिया – सोशल मीडिया पर ट्रेंड
Thama Teaser व्यूज की रफ्तार देखकर साफ है कि पब्लिक इसे हाथों-हाथ ले रही है। महज एक घंटे में 7 लाख से ज्यादा व्यूज और लाखों कमेंट्स मिल चुके हैं। एक फैन ने लिखा – “YRF का स्पाई यूनिवर्स गया काम से, अब तो मैडॉक हॉरर यूनिवर्स का राज है।” दूसरे यूजर ने लिखा – “करीब दो साल बाद आयुष्मान को थिएटर्स में देखने के लिए एक्साइटेड हूं।” एक और ने लिखा – “रश्मिका अगली ब्लॉकबस्टर देने वाली हैं।”
Thama मूवी रिलीज़ डेट
सबसे बड़ा सवाल यही है कि Thama मूवी रिलीज़ कब होगी। तो बता दें कि यह फिल्म इस साल 2025 की दिवाली पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। Thama फिल्म अपडेट 2025 के मुताबिक यह दुनिया भर के थिएटर्स में एक साथ रिलीज़ की जाएगी।
बॉलीवुड मूवी धमाका के लिए यह दिवाली खास होगी क्योंकि लंबे समय बाद दर्शकों को हॉरर-लव स्टोरी का नया तड़का देखने मिलेगा।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Frequently Asked Questions
Q1. Thama फिल्म का Teaser कब रिलीज़ हुआ?
Ans. Thama Teaser अगस्त 2025 में रिलीज़ हुआ और आते ही वायरल हो गया।
Q2. Thama Teaser में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी ने क्या खास किया?
Ans. आयुष्मान-रश्मिका फिल्म में दोनों की रोमांटिक-हॉरर लव स्टोरी दिखाई गई है। उनकी केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई।
Q3. Teaser रिलीज़ होने के कितने समय में लाखों व्यूज मिले?
Ans. Thama Teaser व्यूज सिर्फ एक घंटे में 7 लाख पार कर गए।
Q4. Thama मूवी की रिलीज़ डेट क्या है?
Ans. Thama मूवी रिलीज़ 2025 की दिवाली पर होगी।
Q5. फिल्म Thama के निर्देशक और प्रोड्यूसर कौन हैं?
Ans. डायरेक्टर हैं आदित्य सरपोतदर और प्रोड्यूसर दिनेश विजन।
Q6. क्या Thama मूवी बॉलीवुड में हिट होने की उम्मीद है?
Ans. सोशल मीडिया रिएक्शन और Thama Teaser व्यूज को देखकर कहा जा सकता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड मूवी धमाका करेगी।
Q7. Thama मूवी के अन्य स्टार कास्ट में कौन-कौन शामिल हैं?
Ans. फिल्म में आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल, फैसल मलिक और मलाइका अरोड़ा नजर आएंगे।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1992)
- अपराध (145)
- मनोरंजन (326)
- शहर और राज्य (338)
- दुनिया (807)
- खेल (367)
- धर्म - कर्म (609)
- व्यवसाय (173)
- राजनीति (558)
- हेल्थ (183)
- महिला जगत (52)
- राजस्थान (473)
- हरियाणा (58)
- मध्य प्रदेश (55)
- उत्तर प्रदेश (219)
- दिल्ली (250)
- महाराष्ट्र (163)
- बिहार (165)
- टेक्नोलॉजी (182)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (101)
- शिक्षा (111)
- नुस्खे (80)
- राशिफल (361)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (33)
- ट्रैवल (18)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (79)
- उत्तराखंड (8)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (3)
- गुजरात (4)
- हिमाचल प्रदेश (1)
- पश्चिम बंगाल (3)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (15)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..