Dark Mode
  • day 00 month 0000
महिला वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी चुनी

महिला वर्ल्ड कप फाइनल में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी चुनी

महिला वर्ल्ड कप फाइनल 2025 का रोमांच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में चरम पर है, जहां साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच है, और हर कोई इस ऐतिहासिक मैच का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा था। वर्ल्ड कप फाइनल नवी मुंबई में बारिश के बाद शुरू हुआ, लेकिन माहौल पूरी तरह क्रिकेटमय बना हुआ है। IND vs SA Women live score के मुताबिक भारत की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है, और भारतीय प्रशंसकों की नज़रें अब एक शानदार शुरुआत पर टिकी हैं।

 

भारत ने इस टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया है। सेमीफाइनल में जेमिमा रोड्रिग्स की 127 रनों की पारी ने ऑस्ट्रेलिया जैसी मज़बूत टीम को हराकर भारत को फाइनल तक पहुंचाया। अब कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम के सामने इतिहास रचने का मौका है। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका भी कम नहीं—लौरा वोल्वार्ड्ट की अगुवाई में टीम ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। वोल्वार्ड्ट का 169 रनों का धमाकेदार शतक अब तक इस टूर्नामेंट की सबसे यादगार पारियों में से एक है। महिला वर्ल्ड कप फाइनल 2025 का यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए “सब कुछ या कुछ नहीं” जैसा है।

 

यह मैच सिर्फ एक ट्रॉफी की लड़ाई नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट के भविष्य को नई दिशा देने वाला है। अगर भारत जीतता है, तो यह 1983 और 2011 के पुरुष विश्व कप की तरह भारतीय महिला क्रिकेट में भी क्रांति ला सकता है। वहीं, अगर साउथ अफ्रीका जीतता है, तो यह उनके क्रिकेट इतिहास का पहला वर्ल्ड कप खिताब होगा। वर्ल्ड कप फाइनल नवी मुंबई में दोनों देशों के प्रशंसकों की भीड़ उमड़ी हुई है और हर चौके-छक्के पर स्टेडियम गूंज रहा है।

 

फिलहाल, IND vs SA Women live score पर हर अपडेट पर सबकी नज़रें टिकी हैं। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता जरूर है, लेकिन भारत की बल्लेबाज़ी लाइनअप मज़बूत और आत्मविश्वास से भरी है। अब देखना यह है कि क्या हरमनप्रीत कौर की टीम इतिहास रचेगी या लौरा वोल्वार्ड्ट की साउथ अफ्रीका पहली बार दुनिया की चैंपियन बनेगी — जवाब आज नवी मुंबई के इस यादगार फाइनल में मिलेगा।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?