Dark Mode
  • day 00 month 0000
पहली बार अस्पताल से बोले श्रेयस अय्यर, लिखा भावुक संदेश

पहली बार अस्पताल से बोले श्रेयस अय्यर, लिखा भावुक संदेश

भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के तीसरे मैच के दौरान गंभीर रूप से चोटिल हुए श्रेयस अय्यर ने आखिरकार अस्पताल से अपना पहला हेल्थ अपडेट खुद साझा किया है। लंबे इंतजार के बाद, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश लिखा, जिसमें उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया और भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही मैदान पर लौटेंगे।

 

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में इलाज करा रहे श्रेयस अय्यर ने अपने पोस्ट में लिखा, “मैं अभी रिकवरी प्रक्रिया में हूं और हर बीतते दिन के साथ बेहतर हो रहा हूं। मैं उन सभी लोगों का बहुत आभारी हूं जिन्होंने मेरे लिए दुआ की और शुभकामनाएं दीं। यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। अपने विचारों में मुझे रखने के लिए आप सभी का दिल से धन्यवाद।” इस भावुक श्रेयस अय्यर फैंस के लिए संदेश ने सोशल मीडिया पर सबका दिल जीत लिया है।

 

जानकारी के मुताबिक, श्रेयस अय्यर भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में एक शानदार कैच लेने की कोशिश में चोटिल हो गए थे। गिरते वक्त उनके रिब केज में गहरी चोट आई, जिसके बाद उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया। डॉक्टरों ने शुरुआती जांच के बाद उन्हें ICU में भर्ती किया, जहां पता चला कि उनकी spleen (तिल्ली) में कटाव हुआ है। इसी वजह से उन्हें तुरंत सर्जरी करानी पड़ी। फिलहाल वह सिडनी के एक अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में हैं और तेजी से रिकवर कर रहे हैं।

 

श्रेयस अय्यर हेल्थ अपडेट के मुताबिक, BCCI ने राहत की खबर दी है कि उनकी स्थिति अब स्थिर है और वह लगातार बेहतर हो रहे हैं। बोर्ड ने बयान जारी करते हुए कहा, “28 अक्टूबर को किए गए दोबारा स्कैन में स्पष्ट सुधार दिखा है। श्रेयस अय्यर अब रिकवरी की राह पर हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम सिडनी और भारत के विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ लगातार उनकी स्थिति पर नज़र रख रही है।”

 

टीम के डॉक्टरों के मुताबिक, चोट लगने के बाद अंदरूनी रक्तस्राव हुआ था, लेकिन समय रहते उसे रोक लिया गया। यह श्रेयस अय्यर हेल्थ अपडेट फैंस के लिए बड़ी राहत की खबर है, क्योंकि शुरुआत में उनकी चोट काफी गंभीर बताई जा रही थी। अब डॉक्टरों का कहना है कि वह धीरे-धीरे सामान्य जीवन की ओर लौट रहे हैं।

 

श्रेयस अय्यर फैंस के लिए संदेश में उन्होंने लिखा कि “आप सबकी दुआएं मेरे लिए बहुत बड़ी ताकत हैं। ऐसे वक्त में जब मैं मैदान से दूर हूं, आपके सपोर्ट से मुझे हिम्मत मिल रही है।” उनके इस पोस्ट पर टीम इंडिया के साथी खिलाड़ियों और क्रिकेट जगत के कई दिग्गजों ने भी शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने “जल्दी ठीक हो जाओ श्रेयस” के साथ हजारों संदेश भेजे हैं।

 

श्रेयस अय्यर के करीबी सूत्रों ने बताया कि फिलहाल वह पूरी तरह आराम कर रहे हैं और डॉक्टरों की सलाह पर हल्की फिजियोथेरैपी भी शुरू कर दी गई है। मेडिकल टीम का कहना है कि वह उम्मीद से जल्दी रिकवर कर रहे हैं, लेकिन क्रिकेट मैदान पर वापसी में अभी थोड़ा समय लग सकता है।

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रेयस अय्यर हेल्थ अपडेट फिलहाल पॉजिटिव है। उनकी हालत पहले से काफी बेहतर है और उन्हें ICU से अब सामान्य वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और मेडिकल टीम मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वह 100% फिट होने के बाद ही मैदान पर वापसी करें।

 

अपने संदेश के अंत में श्रेयस अय्यर ने लिखा, “मैं जल्द ही वापस लौटूंगा और फिर से अपने देश के लिए मैदान पर उतरूंगा।” उनके इस भावुक बयान के बाद फैंस और खिलाड़ियों में उम्मीद की लहर दौड़ गई है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार उनके लिए दुआएं कर रहे हैं और उनकी जल्द वापसी की कामना कर रहे हैं।

 

इस पूरे घटनाक्रम में सबसे बड़ी राहत यही है कि श्रेयस अय्यर हेल्थ अपडेट अब पॉजिटिव है और उनकी रिकवरी तेज़ी से हो रही है। डॉक्टरों का कहना है कि अगर सब कुछ सही रहा तो वह कुछ ही हफ्तों में फिटनेस ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं। फिलहाल, उनके फैंस यही प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्द ही श्रेयस अय्यर एक बार फिर नीली जर्सी में मैदान पर उतरें और टीम इंडिया के लिए दमदार वापसी करें।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?