Dark Mode
  • day 00 month 0000
भारत-पाक मुकाबले में साहिबजादा फरहान का ‘AK-47’ जेस्चर, राजनीति में उठा हंगामा

भारत-पाक मुकाबले में साहिबजादा फरहान का ‘AK-47’ जेस्चर, राजनीति में उठा हंगामा

पाकिस्तान के खिलाड़ियों का विवादित व्यवहार और राजनीतिक हंगामा

दुबई में खेले गए Asia Cup 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया, लेकिन मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों के विवादित व्यवहार ने सुर्खियां बटोरीं। विशेषकर साहिबजादा फरहान का अर्धशतक पूरा करने के बाद AK-47 जेस्चर करना सोशल मीडिया और राजनीति दोनों में गरमागरम बहस का कारण बन गया। इस gesture ने दर्शकों और विपक्षी दलों को नाराज कर दिया और फिर से क्रिकेट बायकॉट कॉल की मांग उठ गई। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हरिस रऊफ ने भी मैच के दौरान कुछ विवादित इशारे किए, जिसका सामना भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने शांतचित्त रहते हुए बल्ले से किया। भारतीय टीम ने मिलकर 172 रनों के लक्ष्य का सफल पीछा किया और इसे जीत के रूप में दर्ज किया, लेकिन मैच के दौरान IND vs PAK Match में हुई स्लेजिंग और विवाद ने क्रिकेट प्रेमियों और राजनीतिज्ञों के बीच बहस छेड़ दी।

 

राजनीतिक प्रतिक्रिया और भारत का रुख

Asia Cup 2025 में साहिबजादा फरहान के AK-47 जेस्चर और हरिस रऊफ के provocative इशारों को लेकर राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं आईं। शिव सेना के नेता संजय राउत ने कहा कि यह gesture साबित करता है कि पाकिस्तान के आतंकियों ने पहलगाम हमले में निर्दोष भारतीयों को कैसे निशाना बनाया। वहीं, समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भी इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि भारत को क्रिकेट बायकॉट कॉल पर गंभीरता से विचार करना चाहिए था। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भी हरिस रऊफ के gesture को देश के सम्मान पर चोट मानते हुए सवाल उठाया कि ऐसी हरकतों वाले खिलाड़ियों को विश्व मंच पर खेलने क्यों दिया गया। इस पूरे विवाद के बीच भारत ने अपना खेल जारी रखा और IND vs PAK Match में अपनी ताकत दिखाई। आखिरकार, अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की 105 रनों की साझेदारी ने भारत को विजयी बनाया, जबकि साहिबजादा फरहान का AK-47 जेस्चर और पाकिस्तान की अन्य नकारात्मक हरकतें याद दिलाती हैं कि Asia Cup 2025 सिर्फ क्रिकेट का खेल नहीं, बल्कि राजनीतिक और भावनात्मक रूप से भी बेहद संवेदनशील बन गया है।

 

 ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?