Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए आज  18 अगस्त की देश की प्रमुख खबरें

पढ़िए आज 18 अगस्त की देश की प्रमुख खबरें

  • पीएम मोदी ने दिल्ली में 11 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली द्वारका एक्सप्रेसवे और यूईआर-2 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अगस्त आज़ादी और क्रांति का महीना है और इसी समय दिल्ली विकास की क्रांति देख रही है, राजधानी को विकसित भारत का आदर्श मॉडल बनाना होगा।

 

  • रोहतास में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा पूरे देश में चुनाव चोरी कर रही है और बिहार में एसआईआर के जरिए वोटरों को काटकर यही साजिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक में एक विधानसभा में एक लाख वोट चोरी हुए जिससे भाजपा को सीट मिली, लेकिन चुनाव आयोग ने भाजपा से नहीं बल्कि उनसे हलफनामा मांगा।

 

  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने हरियाणा में कहा कि रक्तदान को समाज सेवा मानकर हर कोई जरूर करे और उसका रजिस्ट्रेशन भी सुनिश्चित करे। उन्होंने बताया कि 45 दिन बाद रक्त उपयोगी नहीं रहता, लेकिन रजिस्ट्रेशन होने पर ब्लड बैंक ज़रूरत पड़ने पर इसका सही उपयोग कर सकता है।

 

  • जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के एक दूरदराज़ गांव में बादल फटने से बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हुए। जम्मू डिविजनल कमिश्नर रमेश कुमार ने बताया कि राहत-बचाव अभियान जारी है और कुछ लोगों को हेलीकॉप्टर से सुरक्षित निकाला जा रहा है।

 

  • मुंबई में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। क्षेत्रीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि महाराष्ट्र में अगले चार से पांच दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। लोगों को सतर्क और सावधान रहने की अपील की गई है

 

  • शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव संजय कुमार ने 34 भारतीय विद्यार्थियों को सकुरा विज्ञान कार्यक्रम के लिए जापान रवाना किया। 17 से 23 अगस्त तक ये विद्यार्थी जापान की विज्ञान और प्रौद्योगिकी से जुड़ी गतिविधियों में अफ्रीकी देशों के विद्यार्थियों के साथ भाग लेंगे।

 

  • विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने नई दिल्ली में अपने दक्षिण कोरियाई समकक्ष चो ह्यून के साथ द्विपक्षीय बैठक की। दोनों नेताओं ने व्यापार, विनिर्माण, समुद्री सहयोग और आपसी संबंधों को आगे बढ़ाने पर सार्थक चर्चा की। बैठक में द्विपक्षीय सहयोग को नए स्तर पर ले जाने की प्रतिबद्धता जताई गई।

 

  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त रीजेंसी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। उन्होंने विश्वास जताया कि यह अस्पताल पूर्वी यूपी, पश्चिमी बिहार और नेपाल समेत लगभग 5 करोड़ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देगा।

 

  • बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ कार्यक्रम के दौरान तेजस्वी यादव ने भाजपा और चुनाव आयोग पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि लालू और लोहिया हमेशा कहते रहे हैं कि वोट का राज यानी छोट का राज, लेकिन भाजपा खुद काम न कर पाने पर चुनाव आयोग से करवाती है।

 

  • देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा कदम उठाया। मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय से निर्माण श्रमिकों और उनके परिवारों को डीबीटी के जरिए अनुदान राशि हस्तांतरित की। यह राशि उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से दी गई।

 

  • गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने गोवा स्टेट कोऑपरेटिव बैंक चुनाव में मतदान किया और कहा कि सहकारिता समाज को सशक्त बनाने, आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने और समावेशी विकास की दिशा में अहम भूमिका निभाती है।

 

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?