Dark Mode
  • day 00 month 0000
पढ़िए आज  14 अगस्त की राजस्थान की प्रमुख खबरें

पढ़िए आज 14 अगस्त की राजस्थान की प्रमुख खबरें

  • शिक्षा मंत्री  मदन दिलावर ने आज कोटा स्थित निज निवास पर जनसुनवाई कार्यक्रम में जनता से आत्मीय भेंट की, उनकी समस्याओं को सुना और शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

 

  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष madanrrathore ने शिव विधानसभा क्षेत्र के रामसर में आयोजित “विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस” कार्यक्रम में भाग लेकर जनता को संबोधित किया। इस मौके पर कई जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीणजन मौजूद रहे।

 

  • केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर में रेल सेवा विकास योजनाओं व निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा कर प्रगति का जायज़ा लिया और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी, व्यापार, पर्यटन और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

 

  • गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने डीग के ग्राम खोह में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गांव-गांव तक सुविधाएं पहुंचाकर लोगों का जीवन बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने पेयजल, सिंचाई, बिजली, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य समेत 21 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं सहित अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

 

  • इग्नू ने युवाओं के स्वरोजगार और कौशल विकास के लिए प्रबंधन, आईटी, योगा, फैशन डिजाइनिंग, होटल मैनेजमेंट समेत कई रोजगारपरक कोर्स शुरू किए हैं। कोर्स हिंदी और अंग्रेज़ी में उपलब्ध हैं, ऑनलाइन व ई-मित्र से आवेदन संभव है, तथा महिलाओं को शुल्क में पूर्ण छूट दी जा रही है।

 

  • बारां जिले की अंता पुलिस ने विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 09 किलो 850 ग्राम गांजा के साथ दो तस्करों — सुरेश चंद बैरवा और रविकांत — को गिरफ्तार किया। बरामद गांजा मोटरसाइकिल पर कट्टे में छुपाया गया था। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच जारी है।

 

  • डीग जिले में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के निर्देश पर टीमों ने कुम्हेर, डीग और कांमा में कृषि आदान विक्रेताओं का औचक निरीक्षण कर अनियमितता पर कार्रवाई की। भरतपुर में दो ट्रैक्टर यूरिया जब्त कर फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर 1985 के तहत कार्रवाई हुई।

 

  • कोटा के महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम की सुरक्षा व्यवस्था 15 अगस्त कार्यक्रम से पहले बेहद कमजोर पाई गई, जहां केवल दो प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड तैनात थे और वाहन बिना रोक-टोक अंदर आ-जा रहे थे; अधिकारियों ने भी फोन नहीं उठाया, जिससे अप्रिय घटना की संभावना बढ़ गई।

 

  • स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर डीग किला स्थित शहीद स्थल पर शहीदों को नमन कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें स्टेशन कमांडर भरतपुर के प्रतिनिधि अभय निगम, रिटायर्ड कर्नल ओमवीर सिंह, तहसीलदार जुगिता मीणा व अन्य अतिथियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

 

  • बीकानेर जिला कलेक्ट्रेट पर खेजड़ी कटाई के विरोध में प्रदर्शन कर रहे यूथ कांग्रेस और हजारों युवाओं ने बैरिकेडिंग तोड़कर हंगामा किया, जिस पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर कई कार्यकर्ताओं को चोटिल किया और सामूहिक गिरफ्तारियां कीं।

 

  • डीग में 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा बाइक यात्रा को रवाना किया, जिसमें पुलिस, अधिकारी, कार्मिक और आमजन ने भाग लिया। यात्रा शहर के प्रमुख स्थलों से होकर गुजरी और राष्ट्रभक्ति का संदेश फैलाया।

 

 


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?